newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

30 जुल॰ 2012

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2012 का परि‍णाम घोषि‍त

दिनांक 20.05.2012 को आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2012 के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा प्रधान परीक्षा, 2012 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है ।

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है । परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को एक विस्तृत आवेदन प्रपत्र डीएफ में पुनः आवेदन करना है, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा । सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दिनांक 05.10.2012 से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा प्रधान, परीक्षा, 2012 में प्रवेश हेतु डीएफ को भरकर उसे ऑनलाइन जमा कर दें । डीएफ, आयोग की वेबसाइट पर दिनांक पहली अगस्त, 2012 से 21.08.2012 तक रात्रि 11.59 बजे तक उपलब्ध रहेगा । डीएफ भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे । सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा । अर्हक उम्मीदवारों को कार्मिक एवं प्रशि‍क्षण विभाग की दिनांक 04.02.2012 की अधिसूचना के तहत भारत के राजपत्र असाधारण में प्रकाशि‍त सिविल सेवा परीक्षा, 2012 की नियमावली का अवलोकन करने का परामर्श भी दिया जाता है, जो आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ।



डीएफ विधिवत भरकर ऑनलाइन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अंतिम रूप से प्रस्तुत किए गए डीएफ का अलग से एक प्रिंट ले लें और उम्मीदवारों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित उस मुद्रित प्रति को सभी संगत दस्तावेजों सहित, जिनमें निर्धारित शुल्क, जहां लागू हो, शामिल है, अवर सचिव सि‍वि‍ल सेवा(प्रधान),ए संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेज दें, ताकि वह आयोग कार्यालय में दिनांक 27.08.2012 तक अवश्‍य पहुंच जाए । ऑनलाइन जमा किए गए डीएफ की मुद्रित प्रति वाले लिफाफे पर सि‍विल सेवा, प्रधान परीक्षा, 2012 हेतु आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए । इसे संघ लोक सेवा आयोग काउंटर पर दस्ती रूप से भी दिनांक 27.08.2012 सायं 5.00 बजे तक जमा कराया जा सकता है । यह नोट कर लिया जाए कि आवेदन प्रपत्र जमा करने मात्र से प्रधान परीक्षा में प्रवेश के लिए स्वतः अधिकार नहीं मिल जाता । पात्र उम्मीदवारों को, प्रधान परीक्षा की समय-सारणी सहित प्रवेश प्रमाण पत्र, परीक्षा आरंभ होने से 2-3 सप्ताह पहले भेज दिया जाएगा । डीएफ जमा करने के बाद डाक पते में हुए परिवर्तन, यदि कोई हो, के बारे में आयोग को तुरन्त सूचित करें ।



संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केन्द्र है । उम्मीदवार उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्‍पष्टीकरण आयोग के सुविधा केंद्र से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं । अनुक्रमांक 253465 का परिणाम रोक लिया गया है ।
(Advt.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें