newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जुल॰ 2012

मायावती ने बंगला संवारने पर फूंके जनता के 86 करोड़ रुपये

मायावती
मायावती
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना बंगला संवारने में सरकारी खजाने के 86 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। यूपी की पूर्व सीएम के बारे में यह खुलासा हुआ है सूचना का अधिकार (आरटीआई) के इस्‍तेमाल से।

मायावती को 1995 में पहली बार सीएम बनने के बाद लखनऊ में 13, मॉल एवेन्‍यू का बंगला आवंटित किया। इसे सजाने संवारने का काम 2007 में शुरू हुआ जब वह दूसरी बार सीएम बनीं। लेकिन अधिकतर काम उनका कार्यकाल खत्‍म होने तक पूरा हुआ।

दिलचस्‍प है कि आरटीआई के तहत आवेदन सपा नेता शिवपाल यादव ने उस वक्‍त किया था जब वह नेता विपक्ष थे और मायावती सीएम थीं। लेकिन करीब साल भर बाद राज्‍य के संपदा विभाग ने यादव के सवाल का जवाब दिया है। पता चला है कि मायावती ने खुद की और बसपा संस्‍थापक कांशीराम की 20-20 फीट की दो मूर्तियां भी सरकारी पैसे पर बनवाईं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें