इस दौरान विधायक दिनेश सिंह उन बोतलों को लेकर द्वार के पास ही धरने
पर बैठ गए। उन्होंने विरोध में शराब की एक-दो बोतलें फोड़ भी दीं।
विधायक दिनेश ने सरकार की शराब नीति को गलत करार देते हुए संवाददाताओं से
कहा कि मुजफ्फपुर, आरा, पटना सहित कई इलाकों में शराब पीने से कई लोगों की
मौत हो गई और सरकार कहती है कि शराब बंद कर देने से राजस्व की हानि होगी।
mla brings liqour in vidhan sabha
विधायक ने सरकार से बजट सत्र के दौरान ही जानकारी मांगी कि शराब के ठेके
बंद कर देने से आखिर कितने राजस्व का नुकसान होगा और इसे चालू रखने से
सरकार को कितना फायदा हो रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार में
जितने भी अपराध हो रहे हैं, उनमें अधिकतर शराब के कारण ही हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र के दौरान 29 बैठकें
होंगी। राज्य सरकार 21 फरवरी को वित्त वर्ष 2013-14 का बजट विधानसभा में
पेश करेगी।
18 फ़र॰ 2013
विधानसभा में शराब की बोतल लेकर पहुंचे विधायक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें