newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

30 जुल॰ 2015

मुख्यमंत्री खुद अपराधी किस्म के लोगों की मदद में संलिप्त हैं,-सचिन पायलट


जयपुर, 30 जुलाई। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री गुरूदास कामत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी श्री मिर्जा ईरशाद बेग तथा नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी आज भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिलों के दौरे पर रहे जहाँ आयोजित इन जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित किया। इन सभी कार्यकर्ता सम्मेलनों को सम्बोधित करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गई। सभी सम्मेलन सागदीपूर्ण तरीके से आयोजित किये गये। 
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री गुरुदास कामत ने कहा कि कांग्रेस का 130 वर्ष पुराना समृद्ध इतिहास है जो स्वतंत्रता के लिए राष्ट्र पर कुर्बान होने से लेकर स्वतंत्रता के बाद विकास को मूर्त रूप देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रमित करने के लिए नारों का इस्तेमाल करते हैं परन्तु वास्तविकता से उनका कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा द्वारा जब-जब चुनाव आते हैं तो जनता को सपने दिखाने का काम किया जाता है, बेरोजगार को रोजगार देगें, महिला को सुरक्षा देंगे, ऐसी बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, परन्तु चुनाव जीतने के बाद इन सब को भूलकर विदेश यात्राओं का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री ने बनाया है। देश में किसान आपदा से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे थे और प्रधानमंत्री विदेशों में भ्रमण। उन्होंने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में अराजकता व्याप्त है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, समाज के पिछड़े वर्ग का शोषण बढ़ा है, उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे व न्याय दिलाने के लिए सरकार के स्तर पर कोई काम नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री ने कालाधन वापस लाकर सभी नागरिकों के खाते में 15-15 लाख रूपये देने का वादा किया था, आज तक भी भारत के लोग प्रधानमंत्री के इस वादे के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापम घोटाले ने देश को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर शर्मिंदा किया है।
सम्मेलन को सम्बोधित करने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने कहा कि सभी कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता संकल्पबद्ध हैं कि जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए आवाज बुलंद करेंगे। आगामी निकाय चुनाव प्रदेश की जनता के लिए सुनहरा अवसर है जिसके द्वारा सत्ताधारी पार्टी के घमण्ड को चूर-चूर किया जा सकता है। राजस्थान की जनता गत् समय से निराशा के दौर से गुजर रही है, युवाओं व बेरोजगारों को नौकरी का झूठा झांसा दिया गया था, महिलाएं घर सहित किसी भी स्थान पर सुरक्षित नहीं है, अपराधी बेखौफ होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री खुद अपराधी किस्म के लोगों की मदद में संलिप्त हैं, भ्रष्टाचार को उनके द्वारा संरक्षण दिया जाना साबित हुआ है, बावजूद उसके नैतिकता को तार-तार कर पद पर बनी हुई है। सत्ता के मुखिया का जब चरित्र ऐसा है तो स्वाभाविक है कि जनता के प्रति जवाबदेही प्रशासनिक स्तर पर ना के बराबर है। 
श्री पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने मॅंहगाई बढ़ाने के लिए नीतिगत फैसले लेकर जनता का शोषण किया है। पैट्रोल-डीजल की दरों में वृद्धि करने के साथ ही निकाय चुनाव बाद भाजपा रोडवेज की किराये में 10 से 22 प्रतिशत वृद्धि करने के साथ ही यूडी टैक्स लगाकर जनता की जेब हल्की करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश के हर वर्ग में असंतोष है। राजस्थान की जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है तथा आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के रूप में जनता का विश्वास व्यक्त होगा।
इस अवसर पर सहप्रभारी सचिव श्री मिर्जा ईरशाद बेग ने भाजपा सरकार की नाकामियों पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के गठन को दो साल होने वाले हैं, परन्तु सरकार के पास गिनाने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की वादाखिलाफी याद दिलवाते हुए आगामी निकाय चुनावों में एकजुटता के साथ काम कर कांग्रेस को जिताने के लिए आह्वान किया। 
उक्त नेताओं ने प्रदेश के विकास के लिए आगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस को बहुमत दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि समग्र उन्नति व आमजन की सुरक्षा कांग्रेस का ध्येय है। कांग्रेस जनता की भावना के अनुरूप नीतियां बनाकर जनादेश का सम्मान करने में विश्वास रखती है।