newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

25 मार्च 2013

हरियाणा: स्कूली छात्राओं के स्कर्ट पहनने पर पाबंदी


Ban on schoolgirls wearing skirtsमहिलाओं के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक वारदात और यौन शोषण के मामले को देखते हुए रोहतक के शिक्षा भारती गर्ल्स स्कूल ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है और अगले आदेश तक लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी है।

स्कूल प्रशासन का कहना है कि आए दिन लड़कियों के साथ हो रहे दुराचार व छेड़छाड़ के मामले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्कूल का कहना है कि ड्रेस काफी प्रभावित करती है। छात्राओं व उनके परिजनों से विचार विमर्श के बाद ही यह ड्रेस कोड लागू किया गया है। इस बीच खापों ने स्कूल के इस निर्णय का स्वागत किया है।
सीबीएसई पैटर्न पर आधारित इस स्कूल ने दावा किया है कि ड्रेस कोड लागू करने से पहले अभिभावकों व छात्राओं से विचार लिए गए थे। छात्राओं ने भी स्कर्ट पर रोक लगाने के निर्णय का स्वागत किया है। स्कूल की प्रिंसिपल निर्मल पोपली का कहना है कि स्कूल की छात्राओं ने स्कर्ट पर बैन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने उन्हें बताया है कि स्कूल आते-जाते लड़के उन्हें परेशान करते हैं। दिल्ली की घटना के बाद उन्हें डर लगने लगा है।
उधर, स्कूल के इस निर्णय का खाप पंचायतों ने भी स्वागत किया है। 84 खाप के प्रधान हरदीप सिंह अहलावत का कहना है कि भड़काऊ कपडे़ कहीं न कहीं महिलाओं के यौन शोषण का कारण बनते हैं। खाप पंचायत शुरू से ही यह मांग करती आई हैं कि महिलाएं अपने सामाजिक ताने-बाने को देखते हुए पहनावा पहनें। 
0
 
0
G+
0
 
0
 

'मैं एक घंटे तक चिल्लाती रही कोई मदद को नहीं आया'

why did tourist woman jump from balcony of hotelताजमहल की नगरी आगरा में बलात्कार की आशंका से बचने के लिए होटल की बालकनी से छलांग लगाने वाली ब्रिटिश महिला का कहना है कि वो एक घंटे से भी अधिक समय तक मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
लंदन की रहने वाली 31 साल की इस महिला ने बीबीसी से कहा कि दो लोग जबर्दस्ती उसके कमरे में घुसना चाहते थे जिनसे बचने के लिए उसने दरवाजे पर फ़र्नीचर लगा दिया था।

उन्होंने कहा, “मैंने अपनी चाबी ताले में लगा दी थी और मैंने महसूस किया कि वे इसे खोलने की कोशिश कर रहे हैं।”
ये वाकया होटल आगरा महल का है जिसके मैनेजर और गार्ड की यौन शोषण के आरोप में पिछले सप्ताह अदालत में पेशी हुई थी।
पेशे से दांत सफाई की विशेषज्ञ इस महिला ने बालकनी से छलांग लगा दी थी जिससे उनके पैरों में चोट लग गई थी, लेकिन उनका कहना है कि उनकी स्थिति और बदतर हो सकती थी।
ख़ौफनाक अनुभव
यौन शोषण की शर्मिंदगी के बाद अक्सर महिलाएं किसी से इसका ज़िक्र करने से कतराती हैं लेकिन ब्रिटेन की इस नागरिक के अनुसार वो अपने ख़ौफनाक अनुभवों को साझा करना चाहती थीं।
उन्होंने साथ ही होटल में रह रहे दूसरे लोगों की भी आलोचना की जो उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए।
उनका अनुभव बेहद ख़ौफनाक है लेकिन भारत में ये कोई अनोखी बात नहीं है।
क्रिसमस से पहले दिल्ली में एक लड़की के साथ चलती बस में और हाल में स्विटजरलैंड की एक पर्यटक के साथ हुए सामूहिक बलात्कार से देश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। यही वजह है कि इस महिला के साथ जो कुछ हुआ वो देश-विदेश में सुर्खियों में रहा।
आपबीती
उन्होंने कहा कि उनके बुरे समय की शुरुआत तड़के पौने चार बजे हुई जब किसी ने उनका दरवाजा खड़खड़ाया। महिला के मुताबिक जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि सामने होटल का मैनेजर खड़ा है।
उन्होंने कहा, “उसने मुझसे कहा कि क्या मैं नहाना चाहती हूं। साथ ही उसने मुझे मालिश की भी पेशकश की और एक तेल भी दिखाया जो वो साथ लेकर आया था।”
मना करने के बावजूद जब मैनेजर वापस नहीं गया तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर दिया और दरवाजे पर फ़र्नीचर अड़ा दिए। इसके बाद वो मदद के लिए एक घंटे तक चिल्लाती रहीं और दरवाजा पीटती रहीं लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
उन्होंने कहा, “वो लोग किसी भी तरह मेरे कमरे में घुसना चाहते थे। मुझे 100 फीसदी यकीन है वो ऐसा करना चाहते थे। मेरे पास अब बचने का एक ही रास्ता था कि मैं दोमंजिला से कूद जाऊं।”
उसी होटल में ठहरे बेल्जियम के दो पर्यटकों ने एक भारतीय चैनल को बताया कि उन्होंने एक घंटे से भी अधिक समय तक दरवाजा पीटे जाने और चिल्लाने की आवाज़ें सुनी थी।
छलांग
वो छलांग लगाकर जमीन पर पहुंची तो उन्होंने किसी के चिल्लाने की आवाज़ सुनी लेकिन उन्होंने मुडकर नहीं देखा और अपनी चोट की परवाह किए बगैर भागने में ही भलाई समझी।
अभी उजाला नहीं हुआ था और कोई भी उनकी मदद के लिए तैयार नहीं था। एक रिक्शा चालक उन्हें पुलिस थाने ले गया, घंटों साथ रहा और उसने बोलचाल में भी मदद की।
उन्होंने कहा, “वो लाजवाब आदमी था। मैं उनका नाम नहीं जानती और ये भी नहीं जानती कि कैसे उनका शुक्रिया अदा करूं।”
इस घटना के बावजूद उन्होंने कहा कि वो फिर से भारत जाना चाहती हैं लेकिन उनका कहना है कि अब वो कभी भी अकेले यात्रा पर नहीं जाएंगी।

एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा ई-टिकट

rail e-tickets to cost moreऑनलाइन रेलवे टिकट कराने वाले यात्रियों को अब सर्विस टैक्स भी देना होगा।
यह टैक्स अभी तक भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) खुद चुका रहा था, लेकिन पहली अप्रैल से यात्रियों से इसकी वसूली होगी।
स्लीपर श्रेणी के दस रुपये के सर्विस चार्ज पर 1.23 रुपये सर्विस टैक्स और एसी श्रेणी के 20 रुपये के सर्विस चार्ज पर 2.46 रुपये सर्विस टैक्स है।

निगम अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2012 के मध्य में केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न सेवाओं पर सर्विस टैक्स लगाया गया था।
इन सेवाओं में रेल यात्रियों पर कर भी शामिल थी। इसके तहत आरक्षण काउंटर से बुक होने वाले टिकटों पर तो यात्रियों से सर्विस टैक्स वसूला जा रहा था, जबकि निगम ऑनलाइन टिकटों पर यह कर नहीं ले रहा था।
इससे आईआरसीटीसी को ढाई करोड़ रुपये से अधिक अपनी जेब से देने पड़े हैं। निगम ने तय किया है कि अब ई-टिकट कराने वाले यात्रियों से सर्विस टैक्स वसूला जाएगा। यह टैक्स पहली अप्रैल से जारी होने वाले टिकटों पर लगेगा।

24 मार्च 2013

वसुंधरा के जवाब में कांग्रेस की संदेश यात्रा


जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की 4 अप्रैल से शुरू होने जा रही प्रदेशव्यापी चुनावी यात्रा के जवाब में कांग्रेस भी 30 मार्च से प्रदेश में कांग्रेस संदेश यात्रा निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान ने रविवार को बताया कि पार्टी केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 30 मार्च से 3 महीने का जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। यात्रा की शुरूआत पार्टी के एक वयोवृद्ध नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी द्वारा तीस मार्च को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से कराई जाएंगी।
संदेश यात्रा के बाद पार्टी की एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। यात्रा के कार्यक्त्रम संभागवार तय किए जाएंगे, लेकिन पहले दो दिन 30 एवं 31 मार्च को यह यात्रा जयपुर, दौसा एवं करौली जिलों में जाएगी।
यात्रा राज्य के सभी 33 जिलों में दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, अन्य वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद एवं विधायक तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली: आतंकियों के निशाने पर थे वीआइपी

Hizbul Mujahideen terrorist wants to target VIP in Delhi
Hizbul Mujahideen terrorist wants to target VIP in Delhiनई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिद्दीन आकाओं के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में अंधाधुंध फायरिंग व ग्रेनेड से बेगुनाहों को मौत के घाट उतारने के अलावा वीआइपी भी उनके निशाने पर थे। आतंकी लियाकत की निशानदेही पर जामा मस्जिद इलाके में गेस्ट हाउस से बरामद नक्शे का प्रयोग इसी मकसद के लिए होना था। उसकी मदद से आतंकी किसी वीआइपी के रूट की जानकारी होने पर उस रास्ते पर घात लगाते।
पुलिस लियाकत से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी लिस्ट में कितने और कौन से वीआइपी शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने रविवार को संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है। यह वही आतंकी है, जिसने हाजी अराफात गेस्ट हाउस में हथियार और विस्फोटक पहुंचाया था। पुलिस ने जनता से अपील की है कि स्केच के आधार पर संदिग्ध आतंकी के बारे में पता चले तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले को अंजाम देने आए छह अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार लियाकत के नेपाल में यूनिस तथा पाकिस्तान में इरफान समेत कई लोगों से संपर्क की जानकारी मिली है। उसकी मदद करने वाले कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें कुछ जम्मू-कश्मीर के भी हैं। उनकी सूची बनाई जा रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार लियाकत ने खुलासा किया है कि अगर वह अपने मकसद में कामयाब हो जाता तो जान-माल की भारी क्षति होती।
हिजबुल ने दिल्ली को दहलाने के लिए छह आतंकियों की टीम तैयार की थी। लियाकत को पूरे ऑपरेशन की निगरानी करनी थी। लियाकत को 20 मार्च को ही हाजी अराफात गेस्ट हाउस में पहुंचना था। लेकिन उससे पहले ही गोरखपुर में दबोच लिया गया। उसके अलावा चार अन्य आतंकियों के भी दिल्ली पहुंचने की जानकारी मिली है। माना जा रहा है गेस्ट हाउस छोड़कर फरार आतंकी अपने चार अन्य साथियों के पास गया है। स्पेशल सेल की कई टीमें आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द कुछ अन्य गिरफ्तारियां संभव है।
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 20 मार्च को गोरखपुर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी लियाकत को गिरफ्तार किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि लियाकत उनके पास आत्मसमर्पण करने आ रहा था। इसकी सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। इसकी जानकारी सरकार को भी थी।
कुपवाड़ा स्थित लियाकत के घर पहुंची उसकी दूसरी पत्नी अख्तर उल निशा (पाकिस्तानी नागरिक) ने दावा किया कि वह और लियाकत अपनी मूक बधिर बेटी के साथ नेपाल के रास्ते गोरखपुर पहुंचे थे। रास्ते में ही दिल्ली पुलिस ने लियाकत को गिरफ्तार कर लिया। उन लोगों ने पुलिस को बताया भी था कि वह जम्मू में सरेंडर करने जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। अख्तर उल निशा की भी लियाकत से दूसरी शादी है। उसका पहला पति आतंकी था और सीमा पार करते समय भारतीय सुरक्षा बलों से मुठभेड में मारा गया था।

रायबरेली में आज सोनिया, कार्यकर्ताओं से मिलेंगी.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगी. रायबरेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा सोनिया कई परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगी, जिसमे एफएम रेडियो और गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल शामिल है.
सोनिया गांधी दस बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगी. इसके बाद आकाशवाणी के रायबरेली केंद्र का शिलान्यास करने के बाद पोस्ट आफिस भवन व रेल कोच फैक्ट्री के नवनिर्मित प्रांगण का उद्घाटन करेंगी.
सोनिया गांधी कन्या इंटर कालेज की आधारशिला रखने के साथ ही सोलर लाइट योजना का शुभारंभ करेंगी. शाम को जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट जाएंगी

'नाराज' अलागिरि डीएमके की अहम बैठक से नदारद


द्रमुक में बढ़ रहे असंतोष का एक और संकेत देते हुए पार्टी प्रमुख करुणानिधि के पुत्र एम के अलागिरि पार्टी की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए.समझा जाता है कि इस बैठक में पार्टी के संप्रग से समर्थन वापस लेने की पृष्ठभूमि में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि अलागिरि सोमवार सुबह की उड़ान से मदुरै चले गए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अलागिरि का पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला पार्टी पर काफी गहरा असर डाल सकता है. इससे पहले पिछले सप्ताह करुणानिधि के संप्रग से समर्थन वापस लेने के समय भी उन्होंने अपना इस्तीफा अलग से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा था.
द्रमुक में करुणानिधि के दोनों पुत्रों के बीच प्रतिद्वंद्विता नयी नहीं है. अलागिरि और स्टालिन दोनों ही करुणानिधि का राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा करते रहे हैं.
यह खींचतान हाल में तब और बढ़ गई जब करुणानिधि ने इस तरह के संकेत दिए कि उनका राजनीतिक उत्तराधिकार स्टालिन संभाल सकते हैं. इस पर नाराज अलागिरि ने बयान दिया कि ‘द्रमुक कोई मठ नहीं है जहां के मुख्य पुजारी अपना उत्तराधिकारी खुद नियुक्त करें.’

23 मार्च 2013

पाक को आर्थिक मदद बंद के लिए संशोधन पेश

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद की महत्वाकांक्षा रखने वाले एक रिपब्लिकन सीनेटर ने सीनेट के समक्ष एक संशोधन प्रस्ताव रखा है जिसमें मांग की गई है कि जब तक शकील अफरीदी की जेल से रिहाई नहीं होती तब तक पाकिस्तान को सभी तरह की विदेशी आर्थिक मदद बंद कर दी जाए। शकील अफरीदी ने ओसामा बिन लादेन को पकड़ने और उसे मार डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सीनेटर रैंड पॉल ने यह संसोधन पेश किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें अस्वीकार्य हैं और यह ऐसे किसी भी देश के लिए स्वीकार्य नहीं है, जो अमेरिकी करदाताओं का एक भी डॉलर प्राप्त करने की ख्वाहिश रखता है विशेषकर तब जब वे यह मानते हों कि पाकिस्तान सबसे बड़े लाभ पाने वाले देशों में एक है।

पॉल ने कहा कि पाकिस्तान को विदेशी आर्थिक मदद अफरीदी की जेल से रिहाई तक निश्चित रूप से बंद कर देनी चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। केंटूकी से सीनेटर पॉल वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवारों में शामिल हैं।

यह पहली बार नहीं है, जब सीनेटर पॉल इस तरह का प्रस्ताव लाए हों लेकिन उनके पूर्व के प्रयास सफल नहीं हो पाए।

बिजली-पानी की सियासत तेज, केजरीवाल का अनशन शुरू

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (एएपी) के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अनशन की राह पकड़ी है, लेकिन इस बार उनका अनशन अलग है। वे किसी मैदान में नहीं एक घर में बैठकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं। उनका यह अनशन भारतीय राजधानी में बिजली और पानी की दरें बढ़ाए जाने के विरोध में होगा।

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि समय आ गया है, जब जनता को दिल्ली सरकार द्वारा दरों में की गई अवैध वृद्धि के खिलाफ लामबंद किया जाए।

केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली की नंद नगरी में अनुमंडलीय दंडाधिकारी के कार्यालय के पास एक मकान में अनशन पर बैठे हैं। केजरीवाल के अनुसार, इस मकान मालिक को पानी और बिजली का अपना बिल चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ा।

एएपी के सदस्य भी पूरी दिल्ली में 264 वार्डो में प्रदर्शन करेंगे और दरवाजे-दरवाजे जाकर एक अभियान शुरू करेंगे तथा लोगों से कहेंगे कि बढ़ी हुई दर के अनुसार बिल का भुगतान न करें।

केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिजली और पानी कम्पनियों के साथ सांठगांठ कर अवैध तरीके से दरें बढ़ाई है।

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन में आने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 29 मार्च को आने का भरोसा दिया है।

22 मार्च 2013

एफडीआई के 2,609 करोड़ के 12 प्रस्तावों को मंजूरी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,609.27 करोड़ रुपये के 12 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
इन प्रस्तावों में सबसे बड़ा प्रस्ताव अहमदाबाद की एक औषधि कम्पनी क्लैरिस ओत्सुका लिमिटेड के लिए है। कम्पनी अपने कुछ कारोबार को 1,5 करोड़ रुपये के एफडीआई के साथ एक नए संयुक्त उपक्रम में समाहित कर रही है।
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 13 फरवरी को एक बैठक में इन एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी थी।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की 13 फरवरी की बैठक की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने 2,69.27 करोड़ रुपये के 12 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी।''
ताजा मंजूरी के तहत मुम्बई की कम्पनी ग्लीनवेड पाइप सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट में 800 करोड़ रुपये का एफडीआई होगा और डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 700 करोड़ रुपये का एफडीआई होगा।
सरकार ने एक प्रस्ताव खारिज कर दिया, जबकि नौ अन्य प्रस्तावों को आगे के लिए टाल दिया।

मिशन एवरेस्ट के लिए तैयार अरुणिमा

एथलीट अरुणिमा कभी जिंदगी और मौत से जूझ रही थीं। अब एक पैर गंवाने के बाद भी वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने जा रही हैं। एक अप्रैल को नेपाल से मिशन माउंट एवरेस्ट पर जाने से पहले अरुणिमा दिल्ली आ रही हैं।

एनबीटी से खास बात करते हुए अरुणिमा ने कहा जब वह एम्स ट्रॉमा सेंटर पर भर्ती थी तो लगता था कि जिंदगी खत्म हो गई है। एक दिन एक न्यूज पेपर में माउंट एवरेस्ट के बारे में पढ़ा। अचानक उनके अंदर इस चोटी पर चढ़ाई करने का मन करने लगा। लेकिन अपने पैर देख निराश हो गईं। जब आर्टिफिशियल पैर लगाया गया और इसके बल पर वह अपना हर काम करने लगी तो फिर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का सपना जुनून बन गया। परिवार वालों ने भी हौसला बढ़ाया। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली देश की पहली महिला बिछेंद्री पाल से मिली तो फिर क्या था, उनके सपनों में पंख लगने लगा। वह दिन दूर नहीं जब माउंट एवरेस्ट पर कदम रखने वाली वह डिसएबल महिला बन जाएंगी।
वह कहती हैं कि जिंदगी जीने का नाम है। अगर जीने की ललक हो तो इंसान अपनी हर इच्छा का पूरा कर सकता है। वह वॉलीबॉल प्लेयर नहीं बन पाईं लेकिन आज जो वह कर रही हैं उसमें पहले से ज्यादा खुश हैंमाउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई से पहले अरूणिमा ने इसकी बेसिक ट्रेनिंग उत्तरकाशी नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटीनेरिंग से लिया है। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की चीफ प्रमुख बिछेंद्री पाल की अगुवाई में सितंबर 2012 को उन्होंने पहली बार चढ़ाई शुरू की और 21,110 फीट लद्दाख की चांगसर कांगड़ी की चोटी पर फतह हासिल की। इस फतह ने अरुणिमा के सपने में जोश भर दिया। अरुणिमा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं। इसलिए वह 25 मार्च को दिल्ली आ रही हैं।
एथलीट अरुणिमा अप्रैल 2011 में पद्मावती एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ से दिल्ली आ रही थीं। बरेली से 15 किलोमीटर पहले चलती ट्रेन में उन्हें किसी ने नीचे धकेल दिया। वह बुरी तरह जख्मी हो गईं। एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उनका बायां पैर काटना पड़ा था।

पाकिस्तानी हिंदुओं को शरणार्थी का दर्जा नहीं: भारत

पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होने वाले हिंदुओं को भारत द्वारा शरणार्थी का दर्जा देने से इनकार किए जाने पर अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकी संस्था (एचएएफ) ने कल निराशा जाहिर की।
     
पाकिस्तान से आए हिंदुओं को शरणार्थी न मानने की यह घोषणा लोकसभा में गह राज्यमंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पिछले शुक्रवार को की थी।
     
हाल ही में जोधपुर में लगे पाकिस्तानी हिंदुओं के शिविरों में होकर आए एचएएफ के निदेशक और मानवाधिकारों के वरिष्ठ शोधार्थी समीर कालरा ने कहा कि सुनियोजित उत्पीड़न और भेदभाव सहने के बावजूद भारत द्वारा पाकिस्तानी हिंदुओं को शरणार्थी दर्जा देने से इंकार करने का फैसला पूरी तरह असंगत है। 
    
कालरा ने आरोप लगाया कि आधिकारिक रूप से शरणार्थी दर्जा या नागरिकता के अभाव में ये पाकिस्तानी हिंदू किसी भी देश के नागरिक नहीं हैं। ऐसे में ये भारत में न तो स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं न ही कोई रोजगार कर सकते हैं। ये सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सहायताएं भी नहीं ले सकते हैं। 
    
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदुओं ने हाल के कुछ वर्षों में भारत में शरण ली है। ये लोग मुख्य रूप से सिंध प्रांत से हैं। ऐसा अनुमान है कि हर साल लगभग एक हजार प्रवासी राजस्थान आ जाते हैं।

तबाही का जखीरा बरामद, कोटला था निशाने पर?

नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश की राजधानी में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश को नाकाम कर दिया है। गुरुवार देर रात स्पेशल सेल की टीम ने पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर हथियार, विस्फोटकों से भरे पांच बैग व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया। गेस्ट हाउस के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

पुलिस तंत्र कई दिनों से इस जानकारी पर काम कर रहा था कि दिल्ली में फिदायीन अटैक और ब्लास्ट की तैयारी हो रही है। अफजल गुरु की फांसी के बाद से ही इस तरह की सूचनाएं थीं। लेकिन यह साफ नहीं है कि यह आतंकी ग्रुप फिरोज शाह कोटला में मैच के लिए आने वाले दर्शकों को निशाना बनाना चाहता था या होली के त्योहार पर वारदात करने की फिराक में था। इस बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने सुबह कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि अभी जांच शुरुआती स्टेज में है, वारदात कब की जानी थी, इस बारे में छानबीन की जा रही है।

गुरुवार रात 11 बजे के करीब बम और डॉग स्क्वॉड के साथ आधा दर्जन प्राइवेट गाड़ियों में आई टीम ने गेस्ट हाउस की चारों तरफ से घेराबंदी की। अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में दाखिल होते ही एंट्री रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया और हर कर्मचारी से बारी-बारी पूछताछ की। इसके बाद छापा मारा। कमरा नंबर 304 में दो दिन पहले आकर ठहरे जिस शख्स की तलाश थी, वह तो हाथ नहीं लगा लेकिन दिल्ली की तबाही का साजो सामान मिला। सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्धों के साथ ए के 47 जैसे हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटों से भरे पांच बैग और अन्य दस्तावेज शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे स्पेशल टीम अपने साथ लेकर गई है।हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी सैयद लियाकत खान को कुछ दिनों पहले गोरखपुर से पकड़ा गया था। उससे हुई गहन पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। सूत्रों के अनुसार बीते कई दिनों से मिल रहीं खुफिया सूचनाओं के आधार पर स्पेशल सेल पुख्ता इनपुट के बीच लियाकत को अपने साथ लेकर आई। उसने स्पेशल सेल को जामा मस्जिद के पास गेस्ट हाउस में अपने साथियों के रुकने की जानकारी दी। देर रात छापेमारी के लिए गुपचुप तैयारी हुई। स्पेशल सेल ने लोकल पुलिस को भी रेड के बारे में सूचना नहीं दी।

रात में जामा मस्जिद इलाके में पहुंचने पर लियाकत स्पेशल सेल के ऑफिसरों को कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ गेस्ट हाउस बताकर गुमराह करता रहा। सूत्रों के अनुसार, विस्फोटकों के जखीरे होने की डीटेल मिलने पर रेड के दौरान किसी भी तरह के अटैक की आशंका के चलते स्पेशल सेल की टीम साथ में बम और डॉग स्क्वॉड लेकर पहुंची थी। जामा मस्जिद एरिया के कई गेस्ट हाउस को चेक करने के बाद अराफात गेस्ट हाउस में आखिर स्पेशल सेल को कामयाबी मिली।

सूत्रों के मुताबिक सेल के ऑफिसरों ने लियाकत की निशानदेही के मुताबिक यहां ठहरे उसके साथियों के बारे में जानकारी हासिल की मगर वे लोग यहां नहीं मिले। थोड़ी ही देर बाद एक-एक कमरे की तलाशी लेते वक्त कमरा नंबर 304 को जैसे ही खुलवाया गया। वहां पर दिल्ली को दहलाने वाला विस्फोटों की बड़ी खेप बरामद हुई। वहां से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

'हॉट योग' गुरु ने अमेरिकी शिष्‍या को दिया डिनर के बाद सेक्‍स का ऑफर!


न्‍यू यॉर्क। दुनिया के सबसे अमीर योग गुरु बिक्रम चौधरी मुसीबतों में फंस गए हैं। चौधरी की एक युवा शिष्‍या ने उन पर  यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाकर पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है। सारा का आरोप है कि साल 2007 में बिक्रम चौधरी ने उसे डिनर के बाद सेक्‍स का ऑफर किया। बिक्रम ने 2008 में फिर से सारा को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी। (तस्‍वीरों में देखें बिक्रम चौधरी का योग)
 
'हॉट योग' गुरु ने अमेरिकी शिष्‍या को दिया डिनर के बाद सेक्‍स का ऑफर!
29 साल की सारा बॉन ने इस मामले में लॉस एंजिल्‍स की एक अदालत में केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि बिक्रम चौधरी ने उनकी मर्जी के बिना उनके शरीर को दबाया और आपत्तिजनक कमेंट किए। 
 
67 साल के चौधरी के शिष्‍यों में मेडोना और पिपा मिडल्‍टॉन जैसी सेलेब्रिटी शामिल हैं। बिक्रम चौधरी ने सारा से अपनी पत्‍नी के बारे में भी ऊटपटांग बातें कीं। उन्‍होंने बॉन से कहा कि उनकी पत्‍नी राजश्री 'कुतिया' है। उन्‍हें बॉन ही उससे बचा सकती है। 
 
सारा जब कॉलेज में पढ़ती थीं, तब से बिक्रम योगा क्‍लासेस में जाती थी। सारा 2005 में पहली बार लॉस एंजिल्‍स में बिक्रम योगा सेंटर में गई थीं। बिक्रम चौधरी ने सारा से कहा था, 'मैं तुम्‍हें पिछले जन्‍म से जानता हूं। हमारे बीच में कुछ है। यह आश्‍चर्यजनक है। क्‍या हम ए‍क रिश्‍ते में बंध सकते हैं ?’

संजय दत्‍त को माफी दिलाने की कोशिश करेगी सरकार?


मुंबई. संजय दत्‍त की माफी को लेकर सियासत तेज हो गई है। संजय दत्‍त के प्रति सरकार का रुख नरम दिख रहा है। इसके अलावा सपा, एनसीपी और शिव सेना माफी के हक में आवाज उठा रहे हैं तो बीजेपी फिल्‍म अभिनेता के प्रति किसी तरह की नरमी बरतने के मूड में नहीं दिख रही है। प्रेस काउंसिल के अध्‍यक्ष जस्टिस मार्कण्‍डेय काटजू ने संजय दत्‍त को माफी दिए जाने की वकालत सबसे पहले की। जस्टिस काटजू ने कहा कि राज्‍यपाल को संजय दत्‍त को माफी दे देनी चाहिए। 
संजय दत्‍त को माफी दिलाने की कोशिश करेगी सरकार? 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने काटजू के बयान की आड़ लेते हुए कहा कि काटजू की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया जाता है। तिवारी के मुताबिक यह न्‍यायिक मामला है। इस पर गंभीर तौर पर विचार करना चाहिए। इस बारे में एक सार्वजनिक राय बनी है लेकिन अभी वह इस पर टिप्‍पणी नहीं करेंगे। इस बारे में संबंधित विभाग संज्ञान लेंगे। तिवारी ने कहा कि इस मामले के कई पहलू हैं और सरकार जस्टिस काटजू के बयान को गंभीरता से लेगी।
 
केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार का कहना है कि संजय की अपील पर राज्‍यपाल सजा को माफ कर सकते हैं। जहां तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सवाल है तो वह आखिरी फैसला है। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्‍ला कहते हैं, 'संजय दत्‍त से सभी को हमदर्दी है। मेरी भी उनसे व्‍यक्तिगत सहानुभूति है लेकिन कानून अपना काम करेगा।' 
 
एनसीपी प्रवक्‍ता डी पी त्रिपाठी का कहना है कि संजय दत्‍त को किसी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का दोषी नहीं पाया गया है। उन्‍हें अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया गया है और वह 18 महीने जेल की सजा काट चुके हैं, ऐसे में काटजू की मांग एकदम सही है और संजय को माफ कर देना चाहिए।
 
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने भी संजय की सजा में राहत दिए जाने की मांग की है। अग्रवाल ने कहा, अग्रवाल का कहना है, 'हम प्रेसीडेंट और राज्‍यपाल से अपील करते हैं कि संजय दत्‍त के केस को विशेष श्रेणी में रखते हुए उन्‍हें माफ कर दें।' शिव सेना नेता अनिल देसाई का कहना है कि संजय दत्‍त को कुछ राहत मिल सकती है तो अच्‍छी बात है। 
 
लेकिन बीजेपी नेता बलबीर पुंज का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषी को माफी देने की बात करने से गलत संदेश जाएगा कि अगर आप गलत काम करते हैं और आप असरदार हैं तो आपकी सजा माफ की जा सकती है। उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा, 'संजय दत्‍त को माफी क्‍यों दी जाए।'   
 
जनता पार्टी के अध्‍यक्ष सुब्रमण्‍यम स्‍वामी भी बीजेपी के साथ खड़े हुए दिखते हैं। स्‍वामी ने संजय को माफी दिए जाने की बात को गलत करार देते हुए कहा कि यदि इस पर विचार किया गया तो वह इसे कोर्ट में चुनौती देंगे। 

16 मार्च 2013

महिला उत्पीड़न रोकेगा संघ


जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिघि सभा में शनिवार को समाज में महिलाओं की स्थित और उनके सम्मान को लौटाने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में शामिल महिला प्रतिनिघि इस विषय पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार कर रही हैं। इसी के आधार पर संघ महिला उत्पीड़न रोकने और महिलाओं को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए देशभर में मुहिम चलाएगा। 
 rss meet in jaipur
 प्रतिनिघि सभा की बैठक में महिला अत्याचारों को रोकने और सहमति से यौन संबंधों की उम्र घटाने के मुद्दों पर केंद्र सरकार की ओर से तैयार किए गए बिल पर चर्चा होगी। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के संबंध में संघ अपने प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा। शाम को जयपुर महानगर के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होगा। जिसमें करीब आठ हजार स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है।

हिंदुत्व और राम मंदिर पर चर्चा

जानकारी के अनुसार बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर मुहिम चलाने और प्रयाग कुंंभ में संतों के साथ हुई बैठक में किए विचारों से प्रतिनिघियों को अवगत कराया जाएगा। संघ इस विष्ाय को पूरे देश में नए सिरे से उठाने की तैयारी में है। सभा में शनिवार को होने वाली चर्चा में जयपुर के कई भाजपाई विधायक और पदाघिकारी शामिल होंगे। बैठक में ही राममंदिर और हिंदुत्व को लेकर अहम फैसले होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

80 दिन से दबंगों की चंगुल में 'मासूम'

kidnapping case of bharatpurजयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से अगवा की गई एक मासूम 80 दिनों से दबंगों के चंगुल में फंसी है। घटना पिछले साल 26 दिसम्बर की है,जब एक नाबालिग लड़की को उसी के गांव के युवक ने अगवा किया और फरार हो गया। घटना के बाद से अब तक पुलिस अगवा लड़की और आरोपी की तलाशी में नाकाम साबित रही है। 
उधर,घटना के बाद से लड़की के पिता बेटी की तलाश में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। पुलिस से उनका विश्वास उठ चुका है और पुलिस जांच उन्हें कोरा दिखावा नजर आने लगी है। जबकि पुलिस का दावा है कि मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी की तलाशी में सर्च टीमों को कई जगह भेजा जा चुका है,लेकिन आरोपी इतना चालाक है कि हर बार नतीजा सिफर ही रहता है।

पुलिस पर मिलीभगत का अरोप

लड़की के पिता रघुवीर सिंह ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि आरोपी बावूसिंह भुसावर थानाघिकारी बंसीलाल का रिश्तेदार है और इसी लिहाज से मामले की जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी युवक का मोबाइल नम्बर ट्रेस किया गया जिसमें उसी के रिश्तेदारों के 6 मोबाइल नम्बर भी सामने आए। इनके यूजर्स की मामले में संलिप्तता को लेकर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पीडिता के परिवारजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं
'जांच किसी अन्य अघिकारी से करवा लें'

मामले की जांच कर रहे भुसावर(भरतपुर) के थानाघिकारी बंसीलाल ने कहा है कि लड़की और आरोपी को तलाशी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है,लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। मुझ पर लगे आरोप झूंठे हैं। यदि फिर भी उन्हें ऎसा लगता है तो उन्हें मामले की जांच किसी अन्य अघिकारी से करवाने का अघिकार है। 

क्या यह है मामला ?

अपहरण का यह मामला भरतपुर जिले की वैर तहसील के निठार गांव का है। यहां अपहर्त मासूम बबली(परिवर्तित नाम) 26 दिसम्बर,2012 की दोपहर को अचनाक गायब हो गई। वहां से एक मोबाइल और आरोपी बावू सिंह का नाम लिखी पर्ची मिली। मामला अपहरण का समझ परिवारजन निकटवर्ती पुलिस स्टेशन भुसावर पहुंचे। अपहर्ता के परिवार के अनुसार पुलिस ने यहां उनकी एफआईआर लिखने टाल मटोल की,लेकिन 3 दिन बाद 1 जनवरी 2013 को मामला दर्ज कर लिया। तब से आज तक पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

सिंगल फेज कनेक्शनों के बिल सरकार भरेगी


जयपुर।गांवों में पेयजल योजना के सिंगल फेज बिजली के कनेक्शनों के बिल सरकार भरेगी। इसमें सांसद-विधायक कोष्ा से लगने वाले सिंगल फेज टयूबवैल भी शामिल हैं। विधानसभा में  जलदाय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जलदाय की अनुदान मांगों पर बहस के जवाब में यह घोष्ाणा की। मंत्री के जवाब के बाद सदन ने पेयजल की 41 अरब 28 करोड़ 63 लाख की अनुदान मांगें पारित कर दीं। जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी तथा इंदिरा गांधी नहर राज्य मंत्री बृजेन्द्र ओला के जवाब के बाद सिंचाई से जुड़ी 27 अरब 97 करोड़ 42 लाख रूपए की अनुदान मांगें पारित हो गई।
चौधरी ने सदन को आश्वस्त किया कि अंतरराज्यीय जल समझौते के तहत पूरा हिस्सा लेने के प्रयास किए जाएंगे। इंदिरा नहर राज्य मंत्री ओला ने दावा किया कि चर्चा में किसी भी विधायक ने नहर के दूसरे चरण को लेकर कोई शिकायत नहीं की, इसका मतलब वहां समस्या है ही नहीं। बाड़मेर में रिफाइनरी को 36 क्यूसेक पानी मुहैया कराया जाएगा।

एमएलए से पूछकर लगेंगे हैण्डपम्प

जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य में 20 हजार हैण्डपम्प विधायकों से प्रस्ताव मांगकर लगाए जाएंगे। विधायकों के प्रस्ताव पर ही डीफ्लोराइडेशन यूनिट लगाई जाएंगी। इसमें पक्ष-प्रतिपक्ष के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
वैट से मिले 15 हजार 154 करोड़
राज्य सरकार को पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट से एक जनवरी, 2009 से जनवरी, 2013 तक करीब 15154 करोड़ रूपए का राजस्व मिला।  2012-13 में जनवरी तक पेट्रोल पर वैट से 1317.57 करोड़ व डीजल से 2830.31 करोड़ रूपए प्राप्त हुए। विधायक बनवारी लाल सिंघल के प्रश्न पर यह जवाब दिया गया।

11 मार्च 2013

चीन में अब नहीं होगा रेल मंत्रालय



बीजिंग।
चीन की सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए रेल मंत्रालय में फेरबदल करने का फैसला लिया है
चीन ने सरकारी मंत्रालयों को सरल और कारगर बनाने की मुहिम के तहत देश के रेल मंत्रालय को खत्म करने की घोषणा की है.

पिछले सालों में एक ओर तो चीन के रेल मंत्रालय में भारी निवेश हुआ है वहीं ये कर्ज़ लेने, भ्रष्टाचार, घोटाले और भयानक दुर्घटनाओं की वजह से भी चर्चा में रहा है.

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है और अगले साल भी इसमें 100 अरब डॉलर से ज़्यादा के निवेश की योजना है. लेकिन तेज़ी से बढ़ते इस नेटवर्क में कई दुर्घटनाओं ने सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए. अब चीन की संसद की सालाना बैठक में सरकारी मंत्रालयों के व्यापक पुनर्गठन पर बातचीत हुई जिसमें रेल मंत्रालय को खत्म करने का फैसला लिया गया.

स्टेट काउंसिल के महासचिव मा काई का कहना है, “स्टेट काउंसिल के विभाग अब अपने छोटे-छोटे मसलों पर ज़ोर दे रहे हैं, हमें एक-दूसरे के विभागों में दख़ल नहीं देना चाहिए.”

किस पर होगी जिम्मेदारी

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रेल मंत्रालय की नियामकीय जिम्मेदारियां अब परिवहन मंत्रालय के जिम्मे होंगी और इसके संचालन का दायित्व एक वाणिज्यिक इकाई पर होगा. सरकार ने रेल उद्योग को निजी निवेशकों के लिए भी खोलने का वादा किया है ताकि बड़े पैमाने पर निवेश की राह तैयार हो.


देश के नेता इस कदम को रेल विभाग की क्षमता बढ़ाने और भ्रष्टाचार से लड़ने जैसे उपायों के तौर पर देख रहे हैं. चीन में इन सुधारों का पहला चरण साल 2008 में शुरू हुआ जिसके तहत 15 सरकारी विभागों में बदलाव किए गए. उस वक्त 28 मंत्रिमंडलीय स्तर की एजेंसियों की तादाद कम करके 27 कर दी गई थी और साथ ही पांच ‘सुपर मंत्रालय’ भी बनाया गया.

सुपर एजेंसी

रेलवे मंत्रालय और परिवार नियोजन आयोग पर विशेष तौर पर सवाल उठाए जाते रहे हैं ऐसे में इनमें सरकार द्वारा सुधार के फैसले की उम्मीद कुछ वक्त से जताई जाती रही है.

एक संतान वाली नीति के विवादों से घिरे परिवार नियोजन आयोग जैसी एजेंसी को अब स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ जोड़ दिया गया है. सरकार ने एक सुपर एजेंसी तैयार करने का मन भी बनाया है ताकि मीडिया का नियमन करने के साथ अन्य नौकरशाही विभागों की दिशा बदलकर उनकी क्षमता बढ़ाई जाए.

सरकार की पुनर्गठन योजना के तहत मंत्रिमंडल स्तर की एजेंसियों की तादाद कम करके 25 कर दी जाएंगी. इसके अलावा खाद्य एवं दवा नियामकों की भूमिका को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है. अब इन विभागों को भी मंत्रालय का दर्जा दिया जा रहा है ताकि इनके पास अतिरिक्त शक्तियां हों.

"स्टेट काउंसिल के विभाग अब अपने छोटे-छोटे मसलों पर ज़ोर दे रहे हैं, हमें एक-दूसरे के विभागों में दख़ल नहीं देना चाहिए."
मा काई, स्टेट काउंसिल के महासचिव

6 मार्च 2013

American bid for more openness at Vatican is quashed

U.S. Cardinals Daniel DiNardo, left, and Sean Patrick O'Malley, right, arrive for a meeting at the Vatican on Wednesday.


VATICAN CITY -- A bid by American cardinals to bring a touch of transparency to the process of choosing the next pope was halted Wednesday following complaints from fellow prelates attending meetings ahead of their election conclave.

Without breaking their vow not to discuss the content of the meetings, which started Monday, the Americans have held daily news briefings to give background to journalists about the selection of the new pope.

The briefings have been a welcome source of information and attempt at greater openness in contrast to the Vatican’s ingrained tendency toward secrecy.

Noting that cardinals from no other countries were holding briefings, Cardinal Daniel DiNardo of the Galveston-Houston archdiocese in Texas said Tuesday that "this is more normal in the U.S. than in other places."

The statements by American cardinals also contrasted with the continual reporting of anonymous leaks, purportedly from the pre-conclave meetings, that have appeared in the Italian press.

But on Wednesday, the briefing due to be held by Cardinal Francis George of Chicago and Cardinal Theodore McCarrick, retired archbishop of Washington, was called off with an hour’s notice.

In an emailed statement, a spokeswoman for the 11 American cardinals said they were "committed to transparency and have been pleased to share a process-related overview of their work with members of the media and with the public .... Due to concerns over accounts being reported in the Italian press, which breached confidentiality, the College of Cardinals has agreed not to give interviews."

Asked about the clamp-down in his own daily briefing for journalists, Vatican spokesman Federico Lombardi said: "The progress of the general congregations towards the conclave is not like a convention or a synod, where we try to give maximum information, but it is where we reflect to reach a decision. The traditional discretion of the general congregations is to protect the liberty of each cardinal.”

One Vatican expert said that the American bid to follow the rules on confidentiality while bringing as much transparency as possible to the conclave was being punished even though the leaks were coming from Italian cardinals.

“They’ve been slapped down,” said Thomas Reese, a Jesuit priest and author. “The Americans are being blamed for leaks in the Italian press. It’s a joke. The Italians do their leaking with reporters one at a time.”

Even though the cardinals taking part in the pre-conclave meetings were made to swear an oath of secrecy on the Bible at the start of the sessions, Italian newspapers have been packed with news from inside the conference hall, including the names of cardinals who have made speeches and even passages from those speeches.

One newspaper, La Stampa, quoted one unnamed cardinal stating that the field of papal candidates ahead of the conclave was still wide open.

Other reports have suggested that the cardinals are pushing hard for more information on the report allegedly containing details on infighting and mismanagement at the Vatican, which was commissioned by Pope Benedict XVI before he stepped down as leader of the world's Roman Catholics on Feb. 28.

By Wednesday, all but two of the cardinals eligible to vote in the conclave had arrived in Rome. However, no start date for the conclave has been fixed.

Fifty-one cardinals have so far made speeches during the general congregations, a time for the cardinals to discuss issues facing the church and to size up one another.

Journalists were shown video Wednesday of the Sistine Chapel being readied for the conclave, with two stoves being unpacked: one to burn ballots after rounds of voting and another to produce smoke after voting -- black to indicate no result and white to indicate a pope has been elected.

On Wednesday, the Italian magazine Chi published photos of Benedict strolling in the gardens at the papal summer residence at Castel Gandolfo south of Rome, where he is staying until a permanent residence in the Vatican Gardens is ready.
The pope emeritus was dressed in a white robe, white jacket, white scarf and a white hat resembling a baseball cap.

5 मार्च 2013

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में सभी टेस्ट फ्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करने से पहले

 
जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत अब जुलाई 2013 से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक जांचे फ्री होगी। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही जयपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। इसके अलावा 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा।

इससे पहले बजट भाषण की शुरूआत में विपक्ष के हंगामा करने पर गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नारे लगाने से विपक्ष चुनाव नहीं जीत सकता। विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री पर अपने ही रिश्तेदारों को सैंड स्टोन की खाने आवंटित करने आरोप लगा रहे थे। प्रतिपक्ष नेता मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग करते रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, नारे लगाने और हंगामे की परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को जांच कराने का भरोसा दिया। गहलोत ने रिफाइनरी की घोषणा पर सबको बधाई दी। कन्हैया लाल की कविता पढ़कर गहलोत ने स्वयं को सबका हितैषी बताया।

सभी मेरे सखा बंधु है।

सभी से मेरी स्नेह सगाई।।

विधानसभा अध्यक्ष के विपक्षी सदस्यों को आश्वासन देने के बाद जब गहलोत ने दोबारा अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने भी उनका सहयोग किया। लिहाजा शोर और हंगामा थम गया।

चुनावी और इस कार्यकाल के अंतिम साल होने के कारण राज्य की जनता को उनसे बहुत उम्मीद है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि यह बजट पूर्णत: चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।

बजट भाषण के दौरान राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर विधायक, मंत्री विधानसभा में पहुंच चुके हैं। विधायकों, मंत्रियों का सुबह दस बजे से ही यहां पहुंचना शुरू हो गया था। विधानसभा परिसर के बाहर पुलिस का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। बजट भाषण पढऩे से पहले मुख्यमंत्री जहां रिफाइनरी के मुद्दे पर उत्साहित हैं वहीं उन पर लगे रिश्तेदारों को खान देने के मामले में वे बैकफुट पर भी नजर आ रहे हैं।

सड़कों को लेकर हुई घोषणाएं

250 से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।

6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।

546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।

विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।

आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़

10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर

31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्य प्रगति पर

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हित सड़कों का सुदृढ़ीकरण

बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माण नीति निर्माण बनाई जाएगी।

1400 गांवों को सड़कों से जोड़ा  जाएगा। जिन गांवों में सड़कें नहीं है। उन्हें भी जोड़ने की तैयारी, टोंक, नैनवां, पारन में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल

रेलवे फाटक रहित 15 आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित

यहां बनेंगे आरओबी

अजमेर-2

पाली (सोजत)-1

फालना-1

सिरोही-1

आबू रोड-1

सीकर-3

जयपुर-3

पवन आधारित विद्युत उर्जा 1,725 मेगावाट उत्पादन की वृद्धि

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाइयों की संख्या में इजाफा

दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600 की

इस दवा योजना के बजट में 46 प्रतिशत मशीनें बढ़ाई जाएंगी

सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी

86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रे की जांच फ्री होगी

1 जुलाई 2013 से सभी पीएससी, सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।



जयपुर में मेडिल कॉलेज की स्थापना होगी।

15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की योजना

निशुल्क दवा योजना में दो हजार पदों की स्वीकृति

200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाई जाएंगी
सामूहिक विवाह को बढ़ावा

प्रत्येक बहू को 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दिएं जाएंगे

बीस नए आईटीआई की घोषणा

200 करोड़ रूपए के अल्पसंख्यक विकास कोष की घोषणा

स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण के अलावा दस हजार रुपए का अनुदान सरकार की ओर से

आंगनवाड़ी में बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म

4 मार्च 2013

'राजा को गिरफ्तार करो, नहीं तो आत्‍महत्या कर लूंगी'

dsp
शहीद डीएसपी जियाउल हक के परिजन राजा भैया की गिरफ्तारी और उनकी हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
हक की पत्नी परवीन आजाद ने धमकी दी है कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्‍हें खुद आकर मांगे माने जाने का आश्वासन नहीं देते तो वे आत्महत्या कर लेंगी।
डीएसपी के परिजनों का कहना है कि जब तक राजा भैया को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे शव का अंतिम संस्‍कार नहीं करेंगे। हालां‌कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में डीएसपी के गनर समेत तीन पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर यहां राष्ट्रप‌ति शासन लगाने की मांग की है। 
डीएसपी के पैतृक गांव पहुंचा शव
शनिवार की रात प्रतापगढ़ जिले के बलीपुर गांव में मारे गए डीएसपी जिया उल हक का शव देवरिया जिले के उनके पैतृक गांव नुनखार जुआफर पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार होना था।
हालांकि, परिजन ने शव दफनाने से मना कर दिया है। वे धरने पर बैठ गए हैं और मांग कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की आदेश दे और राजा भैया को तत्काल गिरफ्तार करे।

वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी भी आज शहीद डीएसपी जिया उल हक के देवरिया जिले के पैतृक गांव नूनखार पहुंच रहे हैं।

प्रतापगढ़ एसपी का हटाया गया 
वहीं, इस मामले में राज्य सरकार ने प्रतापगढ़ के एसपी अनिल राय को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। देवरिया के एसपी एलआर कुमार को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। 
प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ व हाथरस में नए कप्तानों की तैनाती की जानकारी देने के साथ ही कहा कि अभी कुंडा मामले में जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं। 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अराजकता फैलाई है, पहले उनकी गिरफ्तारी होगी। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अरुण कुमार को इसी कार्रवाई के लिए प्रतापगढ़ भेजा गया है। 
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद इस बात की जांच होगी कि किन परिस्थितियों में फोर्स ने सीओ का साथ छोड़ा।

गोली मारने से पहले पीटा गया था
सीओ जियाउल हक को बलीपुर गांव में गोली मारने से पहले लाठियों से पीटा गया था। चार डॉक्टरों के पैनल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो गोलियां पैर व एक गोली सीने में पाई गई।
इसके साथ ही शरीर के कई हिस्सों में चोटें पाई गईं। चोटों से साफ है कि पहले सीओ को लाठियों से पीटा, फिर गोली मारी गई।

लाठी-डंडों से पीटा, जमीन पर घसीटा, फिर मार दी गोली

dsp gunned down in upयूपी में प्रतापगढ़ ‌जिले के बलीपु‌र गांव में डीएसपी जिया उल हक को श्‍ा‌निवार की रात दबंगों ने लाठियों से पीटा, जीप से खींचकर जमीन पर घसीटा, फिर गोली मार दी। उन्हें पैरों में दो गोली मारी गई और फिर एक सीने में। 
रविवार को चार डाक्टरों के पैनल ने हक का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो गोलियां पैर व एक गोली सीने में पाई गई। शरीर के कई हिस्सों में चोट भी लगीं थीं। चोट से ‌जाहिर था कि हक को लाठियों से पीटने के बाद गोली मारी गई।
2009 में आए पुलिस सेवा में

जिया उल हक उत्‍तर प्रदेश के एक बेहद पिछड़े जिले देवरिया के नूनखार जुआफर गांव के रहने वाले थे। 21 जनवरी 2012 को मेडिकल छात्रा परवीन आजाद से उनकी शादी हुई थी। वे स‌ीवान जिले की हैं।
2009 में राजकीय पुलिस सेवा में (पीपीएस) चुने जाने के बाद जियाउल हक नौकरी के साथ ही आईएएस की तैयारी भी कर रहे थे।
पिछले साल कुंडा में नवाबगंज के अस्थान में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद वहां तैनात क्षेत्राधिकारी (सीओ) खलीकुज्जमां को हटा दिया गया था और उनकी जगह जिया उल हक को तैनात किया गया था।
सितंबर, 2012 में कुंडा के बाघराय थाना क्षेत्र के बरना बिहरिया गांव में स्कूल में आपसी विवाद में घायल छात्र की मौत के बाद फैले सांप्रदायिक तनाव को जिया उल हक ने अपनी सूझबूझ से शांत करा दिया था।
एक साल में ही छूट गया साथ 
लखनऊ के बाबू बनारसी दास मेडिकल कॉलेज से दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रहीं परवीन आजाद की मेंहदी एक वर्ष के अंदर ही धूल गई। 21 जनवरी 2012 को जियाउल हक के साथ उनका निकाह हुआ था। अभी वे भविष्य की ताने-बाने ही बुन रहीं थीं कि दबंगों ने उनका सुहाग उजाड़ दिया।
रविवार को जियाउल हक को चार दिन की छुट्टी लेकर पत्नी के पास जाना था। अवकाश पर जाना था। वह एक दिन पहले ही छुट्टी का आवेदन लेकर प्रतापगढ़ गए थे। वहां से छुट्टी मिलने के बाद कुंडा चले गए।

शनिवार देर रात वह लखनऊ जाते। सीओ ने पत्नी परवीन आजाद को अपने आने के सूचना भी दे रखी थी। वे पति के आने का इंतजार कर रही थी लेकिन उनके मौत की खबर आ गई।
हक ने इंटरम‌ीडिएट तक की पढ़ाई देवरियां से ही की थी। 1998 में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश लिया। 9 वर्ष तक इलाहाबाद के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में रहकर उन्होंने पढ़ाई और सिविल सेवा की तैयारी की थी। 2009 में उनका पुलिस सेवा के लिए चयन हुआ था।
मेरा बेटा वर्दी के लिए शहीद हो गया
जियाउल के पिता शमशुल हक (60 वर्ष) और मां पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। शमशुल हक की आंख का पिछले ही दिनों आपरेशन हुआ था तो मां का इलाज देवरिया में चल रहा है। जवान बेटे की मौत से दोनों बदहवाश हैं। 

रविवार को जब लोग उनसे मिलने पहुंचे तो उनका दर्द फूट पड़ा।

जियाउल के चचेरे भाई शाहआलम ने बताया कि चचा (जियाउल के पिता) सिर्फ यही कह रहे हैं कि उनका बेटा तो वर्दी के लिए शहीद हो गया लेकिन अगर साथी भी फर्ज निभाते तो शायद वह आज जिंदा होता।

उन्होंने कहा, 'साथ में गए साथी उसे छोड़कर भाग न निकलते और वहां मोर्चा संभालते तो शायद यह नौबत न आती। वह चार घंटा इस तरह अकेले न पड़ा रहता। उनका बेटा तो ऐसा न था। पता नहीं उसके साथ गए लोग छोड़कर क्यों भाग गए। उसने तो किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं था जो लोगों ने उसे इस तरह मार डाला। समझ में नहीं आ रहा।

नरेंद्र मोदी के हाथ खून से रंगे हैं: वस्तावी


दारुल उलूम देवबंद के पूर्व कुलपति गुलाम मुहम्मद वस्तानवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के हाथ खून से रंगे हैं लिहाजा वह पीएम पद के सही उम्मीदवार नहीं हैं.मुहम्मद वस्तानवी का ताजा बयान उनके पिछले बयान से ठीक उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनता है तो मुसलमानों को इससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
वस्तानवी ने कहा कि देश में भी एक बहुत बड़ा तबका है जो नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करता.
गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में जब वस्तानवी का दृष्टिकोण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर अपना मुल्क उनको प्रधानमंत्री बनाता है तो हमारी तरफ से कोई इनकार तो हो ही नहीं सकता.’
वह अहमदाबाद में गुजरात सार्वजनिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘सामूहिक निकाह’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे, जहां 162 मुस्लिम युगल एक दूजे के हो गए.

उत्तर प्रदेश के मंत्री राजा भैया का इस्तीफा

नई दिल्ली, 4 मार्च 2013

प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज है. उन पर प्रतापगढ़ में डिप्टी एसपी जिया उल हक की हत्या की साजिश रचने का आरोप है.
सोमवार सुबह राजा भैया ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बातचीत करके इस्तीफा देने का निर्णय लिया. राजा भैया का इस्तीफा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंजूर भी कर लिया है. बदतर कानून व्यवस्था के कारण मायावती ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी. ऐसे में अखिलेश यादव सरकार काफी दबाव में थी.
राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है. इस तरह के कयास थे कि पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में हिंसा, हत्या और पुलिस बल पर हमलों की घटनाओं से अखिलेश यादव सरकार के लिए विधानसभा में आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे हो सकता हैं. अब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आक्रामक विपक्ष विधानसभा में अखिलेश यादव सरकार को घेरेगा.
क्या है मामला 
प्रतापगढ़ जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने राजा भैया के खिलाफ केस जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के बाद दर्ज किया.
आजतक के पास शिकायत की वो कॉपी है, जिसे जियाउल हक की पत्नी ने पुलिस के सामने दी है. इस चिट्ठी में साफ साफ लिखा है कि डिप्टी एसपी जियाउलहक की हत्या राजा भैया के आदमियों ने करवाई है. इतना ही नहीं चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि हत्या से पहले जिया उलहक के साथ मारपीट की गई, और बाद में उन्हें तमंचे से गोली मार दी गई. मृतक डिप्टी एसपी की पत्नी के मुताबिक पिछले कई दिनों से जियाउल हक को धमकिया मिल रही थी.
कौन हैं राजा भैया?
बाहुबली नेता राजा भैया के नाम से पुकारे जाने वाले कुंडा से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. वे कुंडा के राज परिवार से आते हैं. अकसर विवादों में रहने वाले राजा भैया सबसे पहले 1993 में कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. साल 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावाती ने राजा भैया को जेल में डाल दिया था. मायावती सरकार ने राजा भैया पर आतंकवाद निरोधक कानून यानी पोटा भी लगा दिया था.
लेकिन एक साल बाद साल 2003 में यूपी में मुलायम सिंह यादव की सरकार आते ही राजा भैया पर से पोटा हटा लिया गया. राजा भैया जेल से बाहर आए और साल 2005 में मुलायम सरकार में खाद्य मंत्री बने. पिछले साल जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो राजा भैया को जेल मंत्री के साथ खाद्य मंत्री भी बना दिया गया. इसी साल फरवरी में मंत्रिमंडल फेरबदल में राजा भैया से जेल मंत्रालय ले लिया गया पर शेष मंत्रालय उनके पास अब भी हैं.

3 मार्च 2013

यमुना की रक्षा के लिए हजारों लोगों ने किया दिल्ली कूच



यमुना की रक्षा के लिए हजारों लोगों ने किया दिल्ली कूच



मथुरा. यमुना प्रदूषण मुक्ति के लिए मथुरा के हजारों साधु-संत और आमजनता शुक्रवार को दिल्ली कूच कर गए। दोपहर को ऐतिहासिक विश्राम घाट पर लोगों ने प्रदूषण मुक्ति का संकल्प लिया और यमुना मइया की जयकारे के साथ आगे बढ़े। इससे दिल्ली–मथुरा हाइवे पर काफी समय तक जाम लग गया।

आंदोलनकारियों का कहना है कि यमुना में केवल नाले का पानी है। यह आचमन करने लायक भी नहीं रहा। यमुना को लाने की लड़ाई हथिनी कुंड से शुद्ध जल छोड़े जाने तक लड़ी जाएगी। संत रमेश बाबा ने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी से जल संसाधन मंत्री हरीश रावत तक से शिकायत कर ली, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आश्वासन से देश ठगा गया है। अब हमलोगों की अंतिम लड़ाई है।

इस यात्रा की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि शुक्रवार को तीन घंटे तक सभी मंदिरों के पट बंद रहे। ताकि लोग पूरी तरह से दिल्ली कूच कर सकें। अधिवक्ताओं ने एक दिन काम बंद रखा और छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज स्कूल-कॉलेज नहीं गए। दुकानदार प्रतिष्ठान बंद करके पैदल मार्च का समर्थन कर रहे हैं। सबकी तमन्ना दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार को हिलाने के लिए हिलोरें मार रही है। यमुना प्रदूषण मुक्ति की मशाल अब आमजन ने थाम ली है।