newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

9 अक्तू॰ 2011

भाजपा ने 6 विधायकों को निष्कासित किया

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अप्रैल में जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद चुनाव में पार्टी लाइन से परे जाकर मतदान करने वाले अपने छह विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि नई दिल्ली में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में शनिवार को यह फैसला लिया गया।भाजपा को उस समय शर्मिदगी झेलनी पड़ी थी जब पार्टी द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बावजूद उसके सात विधायकों ने नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। भाजपा के उम्मीदवार ठाकुर रंजीत सिंह को केवल चार वोट मिले थे। विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 11 थी। इसके बाद पार्टी विधायक चमनलाल गुप्ता को मई में बर्खास्त कर दिया गया था। बाकी के छह विधायकों को पार्टी से निलम्बित किया गया था।

======================
संसद से बढ़कर हैं अन्‍ना हजारे : केजरीवाल

नई दिल्‍ली. टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अन्‍ना हजारे संसद से बढ़कर हैं और भारत का नागरिक होने के नाते उन्‍हें संसद पर दबाव डालने का हक है। केजरीवाल ने कहा, ‘अन्‍ना हजारे खुद को संसद से बढ़कर मान रह हैं। देश का हर नाग‍रिक संसद से बढ़कर है।’
केजरीवाल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘देश के नागरिकों को संसद से यह कहने का अधिकार है कि उसने अपना कर्तव्‍य सही तरीके से नहीं निभाया है। नागरिक संसद से ज्‍यादा अहम हैं। यह संविधान में लिखा हुआ है। अन्‍ना हजारे और देश का हर नागरिक संसद से बढ़कर है। मेरा मानना है कि संविधान भी यही कहता है।’


इस सवाल के जवाब में कि किस तरह कोई शख्‍स एक बिल पारित करने के लिए संसद को धमका सकता है और क्‍या हजारे खुद को संसद से बढ़कर मानते हैं, अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं। हिसार उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ टीम अन्‍ना के अभियान को जायज ठहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि सत्‍तारुढ़ पार्टी का यह कर्तव्‍य है कि वह जनलोकपाल बिल को पारित करे। उन्‍होंने कहा कि यदि हजारे कहते हैं कि वह कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाएंगे तो यहां कांग्रेस का मतलब यूपीए सरकार से है। हरियाणा के हिसार संसदीय क्षेत्र में 13 अक्‍टूबर को हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवार को हराने के लिए टीम अन्ना ने कमर कस ली है। इससे कांग्रेस बौखला गई है। केजरीवाल ने नारनौंद में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस को वोट न देने की अपील की। केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि अगर मजबूत लोकपाल कानून बना तो केंद्र सरकार के आधे मंत्री जेल जाएंगे।

==================

THE CONSTITUTION OF INDIA
PREAMBLE
WE, THE PEOPLE OF INDIA, having solemnly resolved to constitute India into a 3[SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC and to secure to all its citizens:
JUSTICE, social, economic and political;
LIBERTY of thought, expression, belief, faith and worship;
EQUALITY of status and of opportunity;
and to promote among them all
FRATERNITY assuring the dignity of the individual and the 4[unity and integrity of the Nation;
IN OUR CONSTITUENT ASSEMBLY this twenty-sixth day of November, 1949, do HEREBY ADOPT, ENACT AND GIVE TO OURSELVES THIS CONSTITUTION.
3 Subs. by the Constitution (Forty-second Amendment) Act, 1976, s. 2, for “SOVEREIGN DEMOCRAIC REPUBLIC” (w.e.f. 3-1-1977).
4 Subs। by s. 2., ibid., for “unity of the Nation” (w.e.f. 3-1-1977).

राकेश माथुर


केजरीवाल ध्यान दें

हमने ( देश की जनता ने ) संविधान देश को समर्पित कर दिया। देश को विश्वास दिलाया हम इसका पालन करेंगे।
-अगर अन्ना या वे खुद देश के नागरिक होने के नाते संसद या संविधान से ऊपर हैं तो
-नक्सली, आतंकी उग्रवादी भी देश के नागरिक हैं वे भी अन्ना समर्थक आप जैसे लोगों की तरह सांसदों को घेरने जबरन पद से हटाने की मुहीम चला सकते हैं
-मेरा आग्रह है संविधान को ठीक से पढ़ लें फिर कुछ बोलें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें