newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

12 अक्टू॰ 2011

Source: Ashish Maharishi | Last Updated 11:07 AM (12/10/2011)

भोपाल. भाजपा की छात्र ईकाई के रूप में पूरे देश में पहचान बना चुकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भाजपा से अपनी संबद्धता को लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति' के निर्माता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। इस रियलिटी शो के 11 अक्‍टूबर के कार्यक्रम में शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किस राजनीतिक दल की छात्र ईकाई है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सीपीआई जैसे विकल्प दिए गए थे।







परिषद के महासचिव उमेश दत्त का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाजपा की छात्र ईकाई नहीं है। वह छात्रों का स्वतंत्र संगठन है। इसे ९ जुलाई १९४९ को पंजीकृत कराया गया था। जबकि भाजपा का गठन 1980 में हुआ था। ऐसे में केबीसी के द्वारा ऐसे प्रश्न पूछना एकदम गलत है।





दत्‍त ने कहा है कि कौन बनेगा करोड़पति के निर्माता इस भ्रामक सूचना को सही करते हुए एक सप्ताह के अंदर माफी मांगें, वरना परिषद केबीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें