newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

11 फ़र॰ 2012

मशहूर पॉप गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन का निधन

Whitney Houston (2009)

लॉस एंजिलिस, एजेंसी

अमेरिका की मशहूर गायिका, अभिनेत्री, निर्माता और मॉडल व्हिटनी एलिजाबेथ ह्यूस्टन का निधन हो गया। वह 48 वर्ष की थीं।


उनकी प्रतिनिधि क्रिस्टीन फोस्टर ने कहा कि गायिका का निधन हो गया लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि उनकी मौत का कारण क्या था और मौत कहां हुई। व्हिटनी की पृष्ठभूमि संगीत से जुड़ी हुई थी। उनकी मां काइजी हॉस्टन गायिका थीं और वह गायक डायोनी वार्कविक की चचेरी बहन थीं।

व्हिटनी का जन्म नौ अगस्त 1963 को न्यूजर्सी के नेवार्क में हुआ। उन्होंने गाने की शुरुआत गिरजाघर से की और इसके बाद न्यूयॉर्क के नाइट क्लबों में गाया। यहां उन्हें मशहूर संगीतज्ञ क्लाइप डेविस ने देखा। उनकी वेबसाइट के अनुसार, अरिस्टा रिकॉर्ड्स द्वारा अनुबंधित किए जाने से पहले वह मॉडल थीं।

उनका पहला अलबम 1985 में व्हिटनी ह्यूस्टन था जो अपनी रिलीज के समय किसी महिला का पहला बेस्ट सेलिंग शुरुआती एलबम बना। नशीले पदार्थों के इस्तेमाल, अजीबोगरीब व्यवहार और गायक बॉबी ब्राउन के साथ वैवाहिक जीवन में समस्याओं, अपनी बेहतरीन आवाज तथा शाही छवि के नष्ट होने से पहले तक व्हिटनी पॉप संगीत की साम्राज्ञी थीं। वर्ष 1992 में 'द बॉडीगार्ड' में पहली बार अभिनय की दुनिया में कदम रखने पर उन्हें अपने किरदार के लिए काफी सराहा गया।

गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्डस के अनुसार, सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाली महिला कलाकार व्हिटनी को दो एमी, छह ग्रैमी, 30 बिलबोर्ड म्यूजिक, 22 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स सहित करीब 415 पुरस्कार मिले थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें