लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 50 महकमे अपने पास रखते हुए मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं। उन्हें तीन दिन पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ अपने पिता का मंत्रिमंडल मिला था और अब जो कामकाज का बंटवारा हुआ है उसमें भी मुलायम सिंह यादव के फैसलों की छाप नजर आती है। मोटे तौर पर पुराने मंत्रियों को वही विभाग मिले हैं, जो उन्होंने सपा की पिछली सरकार में संभाले थे। दिलचस्प यह है कि अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव व अपनी पूर्ववर्ती मायावती से ज्यादा विभाग अपने पास ही रख लिए हैं।
आजम खां को अहम विभाग मिलेंगे
चर्चा थी कि नंबर दो की हैसियत वाले आजम खां को गृह व आवास जैसे अहम विभाग मिलेंगे लेकिन अखिलेश ने ये दोनों महकमे अपने पास रख लिए। आजम खां को संसदीय कार्य व नगर विकास, मुसलिम वक्फ, अल्पसंख्यक कल्याण व हज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि शिवपाल सिंह यादव लोक निर्माण और सिंचाई विभाग के मंत्री बने हैं। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को खाद्य व रसद के अलावा कारागार विभाग का मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल की एकमात्र महिला सदस्य अरुणा कोरी को महिला कल्याण व संस्कृति विभाग का मंत्री बनाया गया है।
अहमद हसन की जरूर तरक्की हो गई
आईआईएम की प्रोफेसरी छोड़ सियासत में आए अभिषेक मिश्र को प्रोटोकाल राज्यमंत्री बनाए जाने के साथ मुख्यमंत्री से संबंद्ध किया गया है। आजम खां को संसदीय व नगर विकास विभाग पहले भी दिया जा चुका है। शिवपाल को पिछली बार अलग अलग वक्त पर कृषि, लोक निर्माण, कृषि व्यापार, खनन, विभाग दिए गए थे। कुछ समय बाद उन्हें ऊर्जा विभाग भी दे दिया गया था। अहमद हसन की जरूर तरक्की हो गई है, पिछली बार उनके पास परिवार कल्याण विभाग था इस बार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी जुड़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें