अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तुलना अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से की है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेताजी की तर्ज पर एक नारा भी दे डाला। उन्होंने नेताजी के प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा को तोड़-मरोड़ कर कहा कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें विकास दूंगा।
अहमदाबाद के टैगोर हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के रेजिंग-डे समारोह में मोदी नेताजी सुभाषचंद्र बोस तरह दिखाई देने वाली टोपी में मौजूद थे। समारोह में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा भी अपने प्रचार अभियान के तहत यहां मौजूद थे।
मोदी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए नारा दिया तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। मैंने हरिपुरा में नारा दिया और गुजरात की जनता से मागा कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें विकास दूंगा। मोदी ने कहा कि आजादी के समय लोग देश के मरते थे, लेकिन आज देश के जीने वाले लोगों की जरूरत है।
कार्यक्रम में मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सिंह पर भी निशाना साधा। मोदी ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के बीच तालमेल की कमी थी?
मोदी ने कहा कि 20 साल बाद मनमोहन सिंह एक बार फिर वित्त मंत्री बन गए हैं। पिछले 24 घटे में उन्होंने कदम उठाए हैं और आर्थिक सुधारों के लिए नीतियों की घोषणा कर रहे हैं। मोदी ने सवाल दागा कि क्या वजह थी कि प्रधानमंत्री पद पर रहते आप पिछले आठ साल में ये घोषणाएं नहीं कर सके, लेकिन जब आपके वित्त मंत्री ने इस्तीफा दे दिया तो पिछले 24 घटे में आप यह कर रहे हो?
उन्होंने कहा कि क्या आपके वित्त मंत्री आपकी सुन नहीं रहे थे? या आपके तथा वित्त मंत्री के बीच तालमेल की कमी थी? मोदी ने कहा कि इन सवालों के जवाब प्रधानमंत्री और मुखर्जी दोनों को देने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रहस्य की बात है कि वित्त मंत्री के इस्तीफे के बाद मनमोहन दोगुने उत्साह से आर्थिक सुधार की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें