newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जुल॰ 2012

रायबरेली के लिए सोनिया ने खोला योजनाओं का पिटारा

सोनिया गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं का पिटारा खोल दिया.
कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा ही सुरक्षित भविष्य की पूंजी है और तालीम की रोशनी से ही मुल्क सही मायने में तरक्की करेगा.
सोनिया गांधीसोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन फिरोज गांधी डिग्री कालेज सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 ब (लखनउ-रायबरेली-इलाहाबाद प्रखंड) के सुदृढ़ीकरण तथा उसे चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि शिक्षा ही सुरक्षित भविष्य की पूंजी है. उन्होंने कहा, ‘हमने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बहुत सी योजनाएं बनायी हैं, लेकिन मैं समझती हूं कि समाज और देश सही मायने में तभी तरक्की करेगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होंगे, क्योंकि शिक्षा सुरक्षित भविष्य की पूंजी है.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार ने शिक्षा के विस्तार तथा उन्नयन के लिये अनेक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रायबरेली में एक महिला महाविद्यालय बनाने का प्रस्ताव किया है. राज्य सरकार से इसके लिये जमीन मिलते ही इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे. उस महाविद्यालय को इंदिरा गांधी का नाम दिया जाएगा.’
प्रदेश में शिक्षा के लिये केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 148 मॉडल स्कूलों को धन दिया जा चुका है. रायबरेली जिले में तीन स्कूलों का काम प्रगति पर है. इसके साथ ही रायबरेली के बछरावां में एक नये केन्द्रीय विद्यालय की मंजूरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि अब रायबरेली के बच्चों को एक ही स्थान पर आसानी से शिक्षा मिल सकेगी. साथ ही यहां की बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल हो सकेगी. उन्होंने कहा कि लखनऊ से रायबरेली तक चार लेन की सड़क बनायी जाएगी जिस पर लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस सड़क के बनने से रायबरेली के लोगों को लखनऊ से आने जाने में काफी सुविधा होगी. इस परियोजना के तहत बछरावां के निकट रेलवे लाइन के पुल को भी चौड़ा किया जाएगा.
क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि रायबरेली शहर में भी रेलवे लाइन पर पुल बनेगा जिससे यातायात में सुविधा होगी. इसी तरह रायबरेली-इलाहाबाद मार्ग को चौड़ा करने का काम जल्दी ही शुरू होगा जिस पर लगभग 300 करोड़ की लागत आयेगी. उन्होंने कहा, ‘आज इस मौके पर मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 रायबरेली-बांदा और एनएच 231 रायबरेली-जौनपुर के लिये सरकार ने 1800 करोड़ की मंजूरी दी है.’
सोनिया ने कहा, ‘मैं सड़क परिवन मंत्री डाक्टर सीपी जोशी से अनुरोध करती हूं कि वह इन तमाम योजनाओं को एक निश्चित समय सीमा के साथ तत्परता से पूरा कराएं जिससे अगले साल इलाहाबाद में लगने वाले महाकुम्भ में इसका पूरा लाभ मिल सके.’ सोनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संप्रग सरकार ने आधारभूत ढांचा निर्माण सम्बन्धी अनेक निर्णय लिये हैं तथा योजनाएं शुरू की हैं. इससे यहां के युवकों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यहां के लोगों को बेहतर जिंदगी मिलेगी.
उन्होंने कहा, ‘रायबरेली और उसके आसपास के जिलों के लिये शारदा सहायक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने में हमने सफलता प्राप्त की है. हमारा प्रयास यहां और परियोजना लाने का होगा.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि रायबरेली के विकास के लिये काम करती रहूंगी, संघर्ष करती रहूंगी.’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें