Rahul Gandhi |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उस वक्त भड़क गए जब उनकी मौजूदगी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मांग कर दी कि उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री बनाया जाए। राहुल गांधी ने अपनी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस तरह की बात दोबारा नहीं सुनना चाहते। बहुगुणा ने यह मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल नेताओं की दो दिनों की बैठक में की। बैठक का आज आखिरी दिन था। बहुगुणा के यह मांग करते ही कई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों कांग्रेस विधायक दल के नेताओं ने इस मांग का समर्थन कर दिया। लेकिन, जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि नेता को यह बात खास पसंद नहीं आई, वे सब चुप्पी लगा गए। राहुल गांधी ने बहुगुणा को याद दिलाया कि इस वक्त प्रधाननमत्री के पद पर डॉ. मनमोहन सिंह हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता पार्टी संगठन है, कुछ और नहीं। राहुल ने सख्त लहजे में कहा, 'मैं ऐसी बात दोबारा नहीं सुनना चाहता।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें