लंदन. भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी आतंकवादी संगठन
अल-कायदा की 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल हैं। उसने उन्हें जिंदा या
मुर्दा पकड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये का ईनाम रखा है।
अल-कायदा ने अपनी ऑनलाइन अंग्रेजी पत्रिका 'इन्सपायर' के नए अंक में
इस्लाम धर्म की निंदा करने वाले लोगों की सूची जारी की है। उसने उन्हें
अपराधी की श्रेणी में रखा है।
रुश्दी के खिलाफ ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला खोमीनी ने 1989 में
उनकी किताब 'सेटेनिक वर्सेज' के लिए फतवा जारी किया था। ईरान स्थित खोर्दान
फाउंडेशन ने रुश्दी की हत्या के लिए पूर्व में घोषित चार करोड़ रुपए के
ईनाम को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए के करीब कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें