राज्य की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर व धरियावद पर उप चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। चुनाव आयोग ने आज इन दोनों सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी। वल्लभ नगर में तो पहले ही हो जाने थे, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव की तिथि काफी देरी से घोषित हुई है।
वल्लभनगर सीट कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत व धरियावद सीट भाजपा के गौतम लाल मीणा के निधन के कारण हुई थी। इन दोनों ही सीटों पर रोचक मुकाबले की संभावना हैं। इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
चुनाव आयोग ने कुल 3 लोकसभा तथा 30 विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव की जो घोषणा की है उसमें राजस्थान की ये दो सीटे भी शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 8 अक्टूम्बर तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र। 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अक्टूबर को मतदान तथा 2 नवम्बर को वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें