newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 फ़र॰ 2012

उत्तर प्रदेश : ईवीएम में पानी, मच गई अफरा तफरी

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक स्कूल में रखी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पानी चले जाने की सूचना से रविवार को अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते वहां पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग पहुंच गए।
वोटिंग मशीन को कोई क्षति नहीं पहुंची
राजनीतिक दलों ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताई तो दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनिल सागर ने ईवीएम को कोई क्षति पहुचने से इंकार किया। सागर ने बताया कि ईवीएम जहां रखी थी वहां की दीवारों से पानी रिसा है लेकिन इससे वोटिंग मशीन को कोई क्षति नहीं पहुंची है। उनका कहना था कि पानी की टंकी खुली रह जाने से दीवारों में पानी रिसा है लेकिन वोटिंग मशीन को कोई नुकसान नही हुआ।

भाजपा ने कार्रवाई की मांग की
लखनऊ में 19 फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक (इंदिरानगर) में रखा गया है। जिस कमरे की दीवार में पानी रिसने की बात सामने आई है उसमें सरोजनीनगर क्षेत्र की ईवीएम रखी गई थी। राजनीतिक दलों के अनुसार ईवीएम मशीनों में भी पानी घुसा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक के अनुसार इसमें प्रशासन की लापरवाही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई जारी
इससे पहले प्रतापगढ़ के बाबागंज और विश्वनाथगंज क्षेत्र की 12 मशीनों को मतदान के तीन दिन बाद जमा करने के आरोप में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी एम देवराज के अनुसार इन ईवीएम को वोटिंग प्रयोग नही किया गया था। यह मशीने आरक्षित थी। इसे लेकर प्रतापगढ़ में भी राजनीतिक दलों ने जमकर हंगामा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें