newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 फ़र॰ 2012

ऐसे तो हाउस आफ लार्ड्स में हो जाएंगे 1000 सदस्य


लंदन।

ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस आफ लार्ड्स के सदस्यों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि वह जल्द ही 1000 के आंकड़े को पार कर जाएगी। यह चेतावनी दी है ब्रिटेन के इस सदन के सुधार के लिए बने मंत्रालय के प्रभारी मंत्री ने। अभी इसके सदस्यों की संख्या 829 है। सदन में रोजाना की हाजिरी सिर्फ 400 होती है।

कैबिनेट आफिस मिनिस्टर मार्क हार्पर ने उच्च सदन को न सिर्फ बेतुका बताया है बल्कि इसके गठन के तरीके पर आक्रामक हमला भी किया है।
हार्पर कैबिनेट आफिस में उप प्रधानमंत्री निक क्लैग के सहायक हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि उच्च सदन के गठन के सदियों पुराने तरीके को अब बदल देना चाहिए। इसे अब एक निर्वाचित सदन बना देना चाहिए।

उन्होंने साथी कंजर्वेटिव नेताओं को चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो सदन के सदस्यों के सदस्यों की संख्या 1000 के पार हो जाएगी। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता उच्च सदन में किसी भी तरह की छेड़छाड़ के खिलाफ आंदोलनरत हैं। हार्पर ने कहा है वह सुधार करके रहेंगे क्योंकि उन्होंने इसके लिए चुनाव घोषणा-पत्र में वादा किया है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री संसद कानून का उपयोग करने के लिए भी तैयार हैं। यह अनुमति देता है कि अगर उच्च सदन सहमत नहीं होता तो निचले सदन हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव को उच्च सदन से ज्यादा अधिकार दे दिए जाएं।
सोमवार से इस मामले की संसदीय सुनवाई है। हार्पर ने कहा है कि वे अपने पास मौजूद हर तरह के हथियार का इस्तेमाल करेंगे।

ऐसा कहीं नहीं
हार्पर ने कहा है कि दुनिया के किसी भी दूसरे लोकतंत्र में ऐसा कोई सदन नहीं जो पूरी तरह से नियुक्त किया हुआ हो। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हम निर्वाचित सांसदों की संख्या 650 से घटाकर 600 कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर उच्च सदन पर ध्यान ही नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें