भाजपा चाहती है राष्ट्रपति पद पर किसी कांग्रेसी प्रत्याशी को समर्थन न दिया जाए
यूपीए के किसी घटक दल के प्रत्याशी को समर्थन देने को तैयार
कहीं ऐसा न हो खुद भाजपा ही सबसे ज्यादा नुकसान में रहे
एक नजर यूपीए घटक दलों पर (in lighter mood)
डीएमके - प्रत्याशी -
एम करुणानिधि : राष्ट्रपति बनते ही पहला काम उत्तरी श्रीलंका भारत का अभिन्न हिस्सा घोषित..श्रीलंका में तमिलों का शासन..भारतीय सेना को हमला कर ऐसी व्यवस्था करने के आदेश, दूसरा काम..जे जयललिता को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल, ए राजा व कनिमोझी भ्रष्टाचार के आरोपों से बाइज्जत बरी..यूपी, एमपी, राजस्थान..उत्तरी भारत वो सब क्या होता है...उत्तर भारत और दक्षिण भारत का झगड़ा बहुत पुराना है..अब दक्षिण राज करेगा..ए राजा प्रधानमंत्री, एमके स्टालिन रक्षामंत्री (लाखों करोड़ रुपयों के रक्षा सौदे होने बाकी हैं।
एनसीपी
प्रत्याशी शरद पवार
बहुत साल से झेल रहे थे..सोनिया गांधी के विदेशी होने के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ी थी..सोनिया तो बहुत मजबूत हो गई..राजनीतिक तौर पर खत्म करना पड़ेगा
अपनी चीनी लाबी..लगभग खत्म हो रही है..मजबूत करनी पड़ेगी..बेटी दामाद को भी तो चढ़ाना है...
शिवसेना ने नाक में दम कर रहा है..अन्ना हजारे कहते हैं बस एक ही थप्पड़..ये रामदेव अपनी काली कमाई में से हिस्सा क्यों नहीं देता...खत्म करो टीम अन्ना को बेवजह परेशान करेगी
महाराष्ट्र में गडकरी के एनजीओ..मिलें और जाने क्या क्या है..सब पता करो..महाराष्ट्र में तो मेरा ही राज चलेगा...ये राजीव गांधी मनमोहन सिंह को जाने कहां से पकड़ लाए थे..प्रणब ही ठीक हैं प्रधानमंत्री बना दो..इंदिराजी के साथ तो अपन दोनों थे। दादा खुद नहीं खाएंगे मुझे तो खाने देंगे।
तृणमूल कांग्रेस
प्रत्याशी ममता बनर्जी
राइटर्स बिल्डिंग में जाने की 34 साल पुरानी महत्वाकांक्षा पुरी हो गई। अब विशाल राष्ट्रपति भवन से चलाएंगे सरकार। सारे कम्युनिस्टों को जेल में डाल दो। सेना को नक्सलियों के खिलाफ लगा दो। प्रधानमंत्री पद पर तो अब मेरा हक है..मुकुल राय को बना दो..रेल-वेल तो अब छोटी चीज हो गई..रक्षा मंत्रालय तो मैं खुद संभालूंगी..कैसे कोई दलाली खाता है देखूं तो..न आए हथियार न हों सौदे..पाकिस्तान हमला करेगा तो बांग्लादेश की फौज को मदद के लिए बुला लेंगे।
ये टीवी चैनलों और मीडियावालों ने बहुत गलत सलत बोला है..इन्हें बंद करो..जो मैं कहूं वही छपे वही दिखे। कोई इस नियम को तोड़े तो बिना सुनवाई जेल...अब तो राष्ट्रपति भी मैं..कानून भी मेरा।
राजद
प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव
बहुत साल पहले कोई बोला था राजा बनेगा..मुख्यमंत्री तो छोटा पद था..अब प्रधानमंत्री से भी ऊपर..बेटा छोटा है वरना प्रधानमंत्री बना देता..अभी तो बेटी मीसा को नहीं तो सोनिया गांधी को बनवा दो..बहुत अहसान हैं..नागरिकता फागरिकता जैसी छोटी मोटी बातें खत्म करो बोलो कहां साइन करना है...देशभर के ग्वाले तकलीफ में हैं..सब को गायपालन की छूट दी जाए..सड़कों पर ट्रैफिक रोकने वाली गायों को हटाने वाले को कोड़े मारे जाएं..जो अफसर हमरा बात न माने पंखा पर उल्टा लटका दो उसको।
ये भाजपा वाजपा ठाकरे वाकरे बंद करो सबको देशद्रोही हैं सब राम के नाम पर लूट रहे हैं जनता को। अब कृष्णजी का जमाना आएगा.. मथुराजी होगी राजधानी...पूरा देश एक है..मुलायमजी हमरी बात मानते हैं उन्हें रक्षामंत्री बनाना होगा..रामविलासजी बहुत साथ दिए हैं..कोई मलाई वाला मंत्रालय उनको भी देना होगा।
ये बीजेपी सरकार वाले राज्यों में कोई गलती निकालों रे अफसरों इन्हें कौन नियम में बरखास्त करना है जल्दी करो। नीतीशजी तो हमारे अपने थे उन्हें भाजपा से दूर कर अपने साथ मिलाओ। पटनायकजी भी चलेंगे..नरेंद्र मोदीजी को दंगों के मामले में सजा दिलवाओ जेठमलानीजी को बुलवालो वकालत के लिए वही करवाएंगे मोदीजी को अंदर।
सपा
प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव
बेटे को मुखमंत्री तो इसलिए बनवाया कि प्रधानमंत्री बनने की कोशिश करें। लेकिन चलो राष्ट्रपति ही सही..सुना है बहुत अधिकार हैं..बना रहने दो मनमोहनजी को प्रधानमंत्री कम बोलते हैं जैसा कहते हैं वैसा करते हैं। सोनियाजी ने भी तो हमारे खिलाफ कुछ खास नहीं करवाया..उन्हें भी छोड़ दो। ये बीजेपी वाले बहुत बकर बकर करते हैं..इन्हें पता नहीं जयपरकाशजी के आंदोलन में हम भी थे..इमर्जेंसी के खिलाफ हम भी लड़े थे। रक्षामंत्री रह चुके हैं।
मौका मिला है पूरे देश में समाजवादी आंदोलन चलाएंगे। नेहरूजीभी तो समाजवादी थे। लोहियाजी के विचारों को सारे स्कूल की किताबों में शामिल करो। अब बेटा कहता है अंगरेजी अच्छी है तो अच्छी होगी..चलने दो। कंपूटर भी कम काम की चीज नहीं है समझ में आ गया।
ये रोज राम राम चिल्लाने वालों की पार्टी पर अंकुश लगाओ। दिमाग खा गए मंदिर वहीं बनाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। सरकार में थे तब कहा था तो बोले मंदिर बनने के बाद वोट कौन देगा..। ये मायावती और भाजपा की सांठगांठ है मुझे क्या बेटा संभाल लेगा..
हां तो बताओ राष्ट्रपति के अधिकार क्या क्या हैं...अच्छा राज्य सरकारों को बरखास्त कर सकते हैं..भाजपा शासित सभी राज्यों की सरकारों को बरखास्त कर दो। वहां समाजवादी पार्टी की सरकार बननी चाहिए।
नेशनल कांफ्रेंस
प्रत्याशी डा. फारूक अब्दुल्ला
अरे सोच भी नहीं सकता इतनी कम सीटों वाली पार्टी का राष्ट्रपति हिंदुस्तान का। अब बोलो कौन क्या बोलता है। कौन बोला कितना रुपया खा गया फारूक अब्दुल्ला। सबकी जांच करवा लो। कौन है जो कश्मीरी पंडितों को कश्मीर नहीं जाने देता और तोहमत हमपर लगाता है। फौज को हुकुम देंगे 1953 से पहले वाला कश्मीर चाहिए। वो उधर वाले जिसे आजाद कश्मीर कहते हैं वह हमें चाहिए। हमारे बाप दादों का है। डा. करण सिंह को सदरे रियासत बना देंगे..बेटा उमर वजीरे आजम रहेगा।
हां अब तो पूरा हिंदुस्तान देखना पड़ेगा..कश्मीर से बाहर भी..देखें कौन क्या बोलता है अब तो सबकी सुननी पड़ेगी। ये धरम धरम करने वालों को छोड़ो। मंदिर बनाके पता नहीं क्या करेंगे। ये जो बड़े बड़े मठ मंदिर हैं उनकी प्रापर्टी जब्त करके वहां अस्पताल खुलवा दो..मैंने डाक्टरी ऐसे ही थोड़े की थी। मुसलमानों को बहुत साल से उनके हक से महरूम कर रखा है, उन्हें उनके हक दो..सारे रोड़े हटाओ।
पाकिस्तान से बात कर लेते हैं। वो भी तो अपने ही लोग हैं। सन 48 से पहले तो अपने ही थे। लोग इधर से उधर आएं जाएं, एक-दूसरे को समझें, बिजनेस करें। साउथ में सेतुसमुद्रम बनने दो क्या फर्क पड़ता है। मेरी ब्रिटेन वाली प्रापर्टी का जिक्र न करना। मेरा जो विरोध करे उसे बंद कर दो। अब तो पूरी ताकत है मेरे पास। जो मन में आएगा करूंगा। सोनिया गांधी को बनने दो प्रधानमंत्री..जन्म से विदेशी है है तो क्या..अडवानीजी कहां जन्मे थे, मनमोहन सिंह कहां के हैं...ये जगहें अब तो विदेश में ही हैं। अडवानीजी भी आजादी के 10 साल बाद हिंदुस्तान आए थे..अरे क्यों याद करते हो पुरानी बातें। राजीव गांधी की बहू है मान लो..कोई घर के घर में शादी थोड़े ही करता है..निकाह की बात अलग है।
बसपा
प्रत्याशी मायावती
उत्तर परदेश की सत्ता गई तो क्या हुआ..देश की मिल गई। सुना है परधानमंत्री से ज्यादा अधिकार हैं। अब पूरे देश में मान्यवर कांशीरामजी की और मेरी आदमकद मूरतियां लगवा दो। जो विरोध करे उसे बिना पूछे जेल में डाल दो। कोई कानून बनाओ जो ऐसे विरोध पर परितबंध लगवा दे। ये सब मनुवादियों को बता दो इज्जत क्या होती है। अब तो उनके समर्थन की भी जरूरत नहीं है। पांच साल के लिए बने हैं राष्टरपति नियम बदल कर सारी उमर के लिए कर दो। समाज को बहुत सुधारना है। श्रद्धेय भगवानजी के सारे मंदिरों की जगह कांशीराम पारक, मायावती संगरहालय बनवा दो।
दलितों को अब तो ऊपर आने दो। मेरे घरवालों को भी कुछ खाने-पीने वाली जगह पर बिठवा दो। जो सबसे ज्यादा रुपए देगा उसे परधानमंत्री बना देंगे। जब सुप्रीम कोर्ट ने पहले आओ पहले पाओ को गलत बताकर नीलामी को सही बताया है तो बाकी मंत्री पद नीलाम करवा देंगे। भ्रष्टाचार करने में दिक्कत नहीं लेकिन पकड़े गए तो मैं नहीं बचाने वाली।
पूरे देश में बहुजन की सरकार होनी चाहिए। सारे राजनीतिक दलों को शपथ लेनी पड़ेगी कि बहुजन के हित में काम करेंगे। मुझे छोड़कर बाकी सब लोग दलितों के उत्थान के लिए काम करेंगे। यह भी देखना होगा कहीं ज्यादा सिर पर न चढ़ जाएं।
------------------------------
मुद्दे और भी हैं...लेकिन केवल कुछ खास और बड़े
राकेश माथुर
(यहां किसी के प्रति दुर्भावना नहीं है, इसे हल्के मूड में ही लिया जाए, पूरी गंभीरता से नहीं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें