newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जून 2012

एक आतंकी की पूरी कहानी...नरेंद्र मोदी के खून का प्‍यासा था हमजा



नई दिल्‍ली।

26/11 के मुंबई हमले के आरोपी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु हमजा के छिपने और उसकी गिरफ्तारी की कहानी जितनी दिलचस्‍प है, उसके इरादे उतने ही खौफनाक। दिल्‍ली पुलिस ने 25 जुलाई को उसकी गिरफ्तारी की बात सार्वजनिक की। लेकिन कहा जा रहा है कि उसे कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और डीएनए टेस्‍ट कराने के बाद इस बारे में ऐलान किया गया। डीएनए टेस्‍ट उसकी पहचान पुख्‍ता करने के लिए जरूरी था।

बताया जाता है कि अंसारी ने 26 नाम रख रखे थे। वह सऊदी अरब में रह रहा था और वहां से लौटने पर 21 जून को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।


ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुंबई हमले में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद वह इस तरह का एक और हमला अंजाम देना चाहता था। उसके निशाने पर नरेंद्र मोदी भी थे। दरअसल, वह चर्चा में ही तभी आया था जब उसने मोदी की हत्‍या की साजिश रची थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें