newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जून 2012

क्या यही हमारी सहनशीलता है ?


बारहवीं में पार्किंग विवाद, एक की हत्या

जयपुर।
आदर्श नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गोविन्द मार्ग पर कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के सदस्यों ने कार बाजार के मालिक पर हमला कर दिया। बाद में गंभीर घायल कार बाजार मालिक ने सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया। रात को हुई इस घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है।
एडिशनल डीसीपी योगेश दाधीच ने बताया बी-5 निवासी नीमूचणा हाउस निवासी ज्ञानचन्द अग्रवाल के परिवार में मंगलवार शाम को बारहवें का कार्यक्रम था। रिश्तेदार व अन्य मिलने आने वाले लोग मकान के सामने स्थित खाली स्थान पर अपने वाहन पार्क कर रहे थे। इस दौरान पार्किüग की बात को लेकर सामने स्थित कार बाजार के मालिक सेठी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार जैन (51) का अग्रवाल परिवार के सदस्यों से कहासुनी हो गई। सूचना मिलने पर विनोद के बेटे शोभित व राहुल भी मौके पर आ गए।
इसके बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें विनोद कुमार गंभीर घायल हो गए। परिजन उन्हें एसएमएस अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। इधर अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। पीडित पक्ष की ओर से ज्ञानचन्द अग्रवाल, बेटे आलोक, अभिषेक व अनुराग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों पक्षों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें