जयपुर, 4 जुलाई। भट्टाबस्ती थाना इलाके में पटवारी भर्ती परीक्षा में पास
करवाने के नाम पर तीन शातिर ठग सात लाख रुपबए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने
बताया कि रोजदा निवासी रामेश्वर के पास उसके मिलने वाले इस्लाम, रामअवतार
और गाफूर कुछ महीने पहले आए और पटवारी की परीक्षा में उसके लड़के को पास
करवाने के नाम पर कई किश्तों में सात लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी
उन्होंने न तो पास करवाया और न ही नौकरी मिली। पीडि़त जब भी उनसे रकम वापस
मांगता तब ये ठग जल्दी नौकरी का झांसा देकर उसे टरका देते। इसी बीच कुछ समय
पूर्व वे गच्चा देकर फरार हो गए। इस पर हतप्रभ पीडि़त थाने पहुंचा और
मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें