newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

4 जुल॰ 2012

इस साल बेरोजगारों की तादाद होगी 20 करोड़


umemployment 300x209 इस साल बेरोजगारों की तादाद होगी 20 करोड़
3 जुलाई। पूरी दुनिया में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। विकसित देशों में भी बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो जाएगी।
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (आईएलओ) का कहना है कि 2012 में बेरोजगारी के कारण 20 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे और साल 2013 में भी ये हालात बने रहने की आशंका है। आईएलओ की ओर से जारी की गई वर्क रिपोर्ट में यूरोप की खराब हालत का जिक्र किया गया है।
यूरोप में 2010 से ही बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक लेबर मार्केट्स 2011 में प्रभावित रहा क्योंकि दुनिया भर में मंदी का माहौल था।
अब इस बात की कम संभावना है कि अगले कुछ वर्षों में इकोनोमी रफ्तार पकड़ेगी। जानकारों का अनुमान है कि 2013 तक बेरोजगारी दर 6.2 पर्सेंट हो जाएगी, जबकि 2016 तक नौकरी की तलाश करने वालों की संख्या बढ़कर 21 करोड़ हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें