newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जुल॰ 2012

दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोका

ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के दूरदराज के एक गांव के शिव मंदिर में दलित श्रद्धालुओं को पूजा करने से रोकने पर विवाद खड़ा हो गया है। उच्च जाति के लोगों ने गोपेई गांव में सोमवार को दलित श्रद्धालुओं को कथित रूप से मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की प्रतिमा पर पवित्र जल चढ़ाने से रोक दिया।

जिले के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी नरसिंहा चरण स्वैन ने बताया कि ऊंची जाति के कुछ लोगों ने निचली जाति के कुछ श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया था। इससे दलितों में रोष पैदा हो गया, इसके चलते उन्होंने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें