newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

20 जुल॰ 2012

पहले धमकी, फिर मासूम की हत्या

home newsजयपुर। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक 13 वर्षीय बालक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। विडम्बना ये है कि इस हत्या की धमकी बालक के पिता को चार दिन पहले मिली थी और उसने इसकी शिकायत पुलिस को भी की थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बालक की दो बहनों की शनिवार को ही सगाई होनी थी। हत्या का पता चलते ही मौके पर जमा हुए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव नहीं उठाने दिया। उच्चाधिकारियों के 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद रात 10:15 पर लोगों ने शव उठाने दिया।
गोवर्धन ने स्थानीय लक्ष्मण, तुलसी व सुवालाल के खिलाफ शिकायत दी थी और उन्हीं पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उधर मौके पर पहुंचे एडि. डीसीपी मदनगोपाल ने बताया कि कॉल डिटेल निकलवाने में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जमवारामगढ़ के कुशलपुरा की भगवती के नाम सिम
गोविंद की हत्या के बाद विरोध को देखते हुए पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी। उसकी जानकारी निकलवाई तो वह जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशलपुरा गांव निवासी भगवती पत्नी छोटेलाल के नाम से जारी करवाई गई थी। पुलिस मोबाइल सिम जारी करवाने वाले को तलाश रही है। जबकि स्थानीय दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घर के बाहर साइकिल चला रहा था
घटना जयसिंहपुरा खोर की है। यहां रहने वाले गोवर्धन सैनी ने बताया कि उनका सबसे छोटा पुत्र गोविंद सैनी (13) शुक्रवार को घर के बाहर साइकिल चला रहा था। परिजनों का ध्यान हटा और कुछ देर बाद गोविंद कहीं गायब हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा है। लोग वहां पहुंचे तो देखा कि गोविंद का सिर पास ही पड़े पत्थर से कुचला गया था। उसकी साइकिल भी कुछ ही दूर पटकी मिली।
बेटियों की सगाई न तोड़ी तो...
गोवर्धन ने बताया कि दस दिन पहले उसने दोनों बेटियों का रिश्ता तय किया था। शनिवार को सगाई होनी थी। रिश्ता तय होने के तीन-चार दिन बाद उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर सगाई तोड़ने को कहा और ऎसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उसने 16 जुलाई को पुलिस में शिकायत की तो थाने वालों ने शिकायत लेकर रख ली, कोई कार्रवाई नहीं की। गोवर्धन का कहना था कि पुलिस बैठी रही और धमकी देने वाले ने उसके बेटे को छीन लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें