newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

26 जुल॰ 2012

ओबामा ने रानी को दिया महत्वपूर्ण पद

obama gave important position to rani ramaswamy
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक और भारतीय अमेरिकी को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर तैनात किया है। उन्होंने रानी रामास्वामी को प्रतिष्ठित नेशनल काउंसिल ऑन द आर्ट्स की सदस्य नियुक्त करने की घोषणा की है।

दर्जन भर से अधिक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों की घोषणा करते हुए ओबामा ने एक बयान में कहा कि ये समर्पित और कुशल लोग मेरे प्रशासन में गुणात्मक वृद्धि करेंगे, ताकि हम उन चुनौतियों का समाना कर सकें, जिनका सामना अमेरिका कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आने वाले समय में इन लोगों के साथ मिलकर काम करने का इंतजार है।

कौन हैं रानी रामास्वामी
रागमाला डांस कंपनी की संस्थापक और सह कला निदेशक रानी रामास्वामी 1978 से ही एक प्रमुख कोरियोग्राफर, नृत्यांगना और भरतनाट्यम गुरु रही हैं। उनके काम को वाकर आर्ट सेंटर, अमेरिकन कंपोजर फोरम और मिनेयापोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स में भी शामिल किया गया है। रानी कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स, द अमेरिकन डांस फेस्टिवल और नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स मुंबई में भी प्रमुखता से अपने कार्यक्रम पेश कर चुकी हैं।

उन्हें 14 मैकनाइट फैलोशिप, बुश फाउंडेशन कोरियोग्राफी फेलोशिप और आर्ट्स इंटरनेशनल की आर्टिस्ट एक्सप्लोरेशन फंड जैसे पुरस्कार और फेलोशिप प्रदान की गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से फाइन आर्ट्स में बीए किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें