असम
के उस स्थानीय टीवी चैनल के प्रधान संपादक ने इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके
पत्रकार ने पिछले सप्ताह गुवाहाटी में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो
रिकॉर्ड किया था.
संपादक अतनु भुइयां ने ये क़दम प्रदेश के
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के बयान के बाद उठाया है जिसमें मुख्यमंत्री ने
पत्रकार की पुलिस को सूचना नहीं देने के लिए आलोचना की थी.मगर इस घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ में नहीं आया है और गुवाहाटी स्थित एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि वो पड़ोसी राज्य मेघालय भाग गया है जहाँ की पुलिस से मदद माँगी जा रही है.
इस बीच असम के मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम पीड़ित युवती से मुलाक़ात की और उनकी सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार युवती ने मुख्यमंत्री से एक ब्यूटी पार्लर खोलने के बारे में इच्छा जताई जिसके बाद तरूण गोगोई ने उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रूपए की सरकारी सहायता देने का आदेश दिया है.
"गोगोई के बयान के बाद पुलिस हमारे पत्रकार को ले गई और उससे चार घंटे तक पूछताछ की गई. हमें डर है कि पुलिस की जाँच मुख्यमंत्री के बयान से प्रभावित हो सकती है"
अतनु भुइयां, संपादक
उन्होंने गुवाहाटी में प्रेस से बात करते हुए सार्वजनिक रूप से पीड़ित का नाम ले लिया था जिसके बाद महिला संगठन उनकी आलोचना कर रहे थे.
वैसे इसी तरह की एक चूक असम के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी हुई जिसने मुख्यमंत्री की पीड़ित से मुलाक़ात के बाद प्रेस को भेजी विज्ञप्ति में पीड़ित का नाम और मुख्यमंत्री के साथ उनकी तस्वीरें भेज दीं.
हालाँकि बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय ने मीडिया से इन्हें प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध किया.
इस्तीफ़ा
इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का भी बयान आया जिसके एक दिन बाद इस चैनल के संपादक ने ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया कि मुख्यमंत्री के बयान से पत्रकार पर लगे आरोप की जाँच में पक्षपात हो सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुवाहाटी में एक प्रेस सम्मेलन में अतनु भुइयां ने मुख्यमंत्री के बयान पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा, "गोगोई के बयान के बाद पुलिस हमारे पत्रकार को ले गई और उससे चार घंटे तक पूछताछ की गई. हमें डर है कि पुलिस की जाँच मुख्यमंत्री के बयान से प्रभावित हो सकती है.“
वैसे संपादक ने स्पष्ट किया कि वो नैतिक आधार पर नहीं बल्कि अपना विरोध जताने के लिए इस्तीफ़ा दे रहे हैं और वे अपने रिपोर्टर के साथ हैं जिसने अपना काम किया.
वीडियो रिकॉर्ड करनेवाले पत्रकार गौरव ज्योति नियोग का बचाव करते हुए संपादक ने कहा कि अभी तक हुई गिरफ़्तारियाँ उसकी रिकॉर्डिंग का ही परिणाम है.
इस पत्रकार ने पहले ही अखिल गोगोई के आरोप के बाद समाचार चैनल से इस्तीफ़ा दे दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें