newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

18 जुल॰ 2012

मप्र विधानसभा: कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह और परुलेकर की विधायकी समाप्त


भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे की गाज आज कांग्रेस के दो विधायकों चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी और कल्पना परुलेकर पर गिरी। भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों के आचरण की निंदा करते हुए सदस्यता समाप्त कर सदन से निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
विधानसभा के इतिहास में 46 साल बाद हंगामे की वजह से इस तरह विधायकों की सदस्यता खत्म करने का फैसला हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने भाजपा से जुड़े कारोबारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां आयकर छापों का मामला उठाते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग की थी।
अध्यक्ष ने मामला केंद्रीय एजेंसी का होने की बात कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया था। मंगलवार को भी इसी मामले पर हंगामा हुआ था। अध्यक्ष को सदन में नहीं जाने दिया गया जबकि आसंदी पर बैठे ज्ञान सिंह को आसंदी पर ही पहुंचकर घेर लिया गया था। सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें