इंतजार की घडि़यां अब खत्म हो चुकी हैं. राष्ट्रपति चुनाव का बहुप्रतीक्षित नतीजा सामने आ चुका है. चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा को हरा दिया है.
इस तरह यह तय हो चुका है कि प्रणब मुखर्जी ही देश के 13वें राष्ट्रपति होंगे. नतीजे के औपचारिक ऐलान से पहले ही देशभर में प्रणब मुखर्जी के समर्थक उत्साह में झूमने लगे.
दूसरी ओर पीए संगमा की आशाएं धूमिल हो चुकी हैं. उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में किसी चमत्कार की आस थी, पर नतीजे आंकड़ों के ठोस आधार पर ही आए, न कि किसी चमत्कार की अधीन.
राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को 69 प्रतिशत वोट मिले, जबकि पीए संगमा को 31 फीसदी वोट मिले. प्रणब मुखर्जी के वोटों की कीमत 7,13,555 रही. दूसरी ओर संगमा के वोटों की कीमत 3,16,163 रही.
प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. बहरहाल, पूरे देश की निगाहें इस अहम राजनीतिक घटनाक्रम की ओर लगी हुई हैं.
राष्ट्रपति चुनाव: कहां, किसे मिले कितने वोट:
1.प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए जादुई आकड़ा पार किया. अंतिम आंकड़ों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के वोटों की कीमत 7,13,555 रही. दूसरी ओर संगमा के वोटों की कीमत 3,16,163 रही. जीत के लिए मुखर्जी को 5,25,140 का आकड़ा पार करना था.
2.तमिलनाडु में प्रणब मुखर्जी को 45 मत और संगमा को 149 मत मिले, जबकि चार मतों को अमान्य करार दे दिया गया. प्रणब का मत मूल्य 7920 और संगमा का 26234 है.
3.उत्तर पूर्व के सिक्किम में संप्रग उम्मीदवार को 28 और संगमा को एक मत मिले. दो मत अमान्य हो गये. प्रणब का मत मूल्य 196 और संगमा का सात है.
4.त्रिपुरा में प्रणब को 56 और संगमा को एक मत प्राप्त हुए. प्रणब का मत मूल्य 1456 और संगमा का 26 है.
5.राजस्थान में प्रणब को 113 और संगमा को 85 मत प्राप्त हुए. प्रणब का मत मूल्य 14577 और संगमा का 10965 है.
6.ओडिशा में प्रणब को 26 और संगमा को 115 विधायकों के मत मिले. तीन मत अमान्य करार दिये गये. मत मूल्य प्रणब का 3874 और संगमा का 17135 रहा.
7.पंजाब में प्रणब को 44 विधायकों ने मत दिये जबकि संगमा को 70 मत हासिल हुए. प्रणब के मतों का मूल्य 5104 जबकि संगमा का मत मूल्य 8120 रहा.
8.नागालैंड में प्रणब को 58 विधायकों का मत हासिल हुआ जबकि संगमा के हाथ एक भी वोट नहीं लगा. दो वोट अमान्य करार दिये गये. मुखर्जी का मत मूल्य 522 रहा.
9.मिजोरम में प्रणब को 32 और संगमा को सात विधायकों के वोट मिले. एक वोट अमान्य करार दिया गया. प्रणव के मतों का मूल्य 256 जबकि संगमा का मत मूल्य 56 था.
10.मणिपुर से प्रणब मुखर्जी को 58 और पी ए संगमा को मात्र एक मत मिला. एक मत अमान्य करार दिया गया है. प्रणब के मतों का मूल्य 1044 जबकि संगमा के मतों का मूल्य 18 रहा.
11.कर्नाटक में प्रणब मुखर्जी को 117 और पी ए संगमा को 103 मत मिले. जबकि तीन मत अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 15327 और संगमा का 13493 है.
12. केरल में प्रणब मुखर्जी को 124 और पी ए संगमा को शून्य मत मिले जबकि एक मत अमान्य करार दिया गया. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 18848 है.
13.भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 23 और पी ए संगमा को 44 मत मिले जबकि एक वोट अमान्य करार दिया गया. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 1173 और संगमा का 2244 है.
14.जम्मू कश्मीर में संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 68 और पी ए संगमा को 15 मत मिले जबकि एक वोट अमान्य और एक मत खारिज किया गया है. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 4896 और संगमा का 1080 है.
15.झारखंड में प्रणब मुखर्जी को 60 और पी ए संगमा को 20 मत मिले. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 10560 और संगमा का 3520 है.
16.गुजरात में प्रणब मुखर्जी को 59 और संगमा को 123 मत मिले. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 8673 और संगमा का 81081 है.
17.कांग्रेस शासित हरियाणा में प्रणब मुखर्जी को 53 और संगमा को 29 मत मिले जबकि आठ वोट अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 5936 और संगमा का 3248 है.
18.बिहार में प्रणब मुखर्जी को 146 और संगमा को 90 मत मिले जबकि चार वोट अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले वोटों का कुल मत मूल्य 25258 और संगमा का 15570 है.
19.छत्तीसगढ में प्रणब मुखर्जी को 39 और संगमा को 50 मत मिले जबकि दस वोट अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 5031 और संगमा का 6450 है.
20.गोवा में प्रणब मुखर्जी को नौ और संगमा को 31 वोट मिले. वहां प्रणब का मत मूल्य 180 और संगमा का 620 है.
21.राष्ट्रपति चुनाव में असम से प्रणब मुखर्जी को 110 और पी ए संगमा को 13 विधायकों के मत हासिल हुए. दो मत अमान्य करार दिये गये जबकि एक विधायक ने मतदान नहीं किया. प्रणब का मत मूल्य 12760 और संगमा का मत मूल्य 1404 रहा.
22.अरुणाचल प्रदेश से प्रणब मुखर्जी को 59 में से 54 मत मिले और पी ए संगमा को दो मत हासिल हुए. तीन मत अमान्य करार दिये गये. अरूणाचल में एक विधायक के वोट का मूल्य आठ है. इस हिसाब से प्रणव को 432 और संगमा को 16 मत मूल्य हासिल हुए.
23.राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 मतदाता (सांसद और विधायक) में से 95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुरूवार को हुए मतदान में 776 सांसदों और 4120 विधायकों ने मतदान किया. प्रणब के मतों का मूल्य 26 हजार 926 और संगमा का 444 मत मूल्य है.
24.राष्ट्रपति चुनाव में आंध्र प्रदेश से संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 185 वैध मतों में से 182 और भाजपा समर्थित पी ए संगमा को 3 मत मिले.
25.निर्वाचक मंडल के मत मूल्यों के हिसाब से सांसदों के मतों में से प्रणब को तीन लाख 73 हजार 116 और संगमा को एक लाख 45 हजार 848 मत मूल्य मिले.
26.राष्ट्रपति चुनाव में 776 में से 748 सांसदों ने मतदान किया जिसमें से संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 527 और भाजपा समर्थित पी ए संगमा को 206 वोट मिले. 15 मतों को अमान्य घोषित किया गया.
इस तरह यह तय हो चुका है कि प्रणब मुखर्जी ही देश के 13वें राष्ट्रपति होंगे. नतीजे के औपचारिक ऐलान से पहले ही देशभर में प्रणब मुखर्जी के समर्थक उत्साह में झूमने लगे.
दूसरी ओर पीए संगमा की आशाएं धूमिल हो चुकी हैं. उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में किसी चमत्कार की आस थी, पर नतीजे आंकड़ों के ठोस आधार पर ही आए, न कि किसी चमत्कार की अधीन.
राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को 69 प्रतिशत वोट मिले, जबकि पीए संगमा को 31 फीसदी वोट मिले. प्रणब मुखर्जी के वोटों की कीमत 7,13,555 रही. दूसरी ओर संगमा के वोटों की कीमत 3,16,163 रही.
प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. बहरहाल, पूरे देश की निगाहें इस अहम राजनीतिक घटनाक्रम की ओर लगी हुई हैं.
राष्ट्रपति चुनाव: कहां, किसे मिले कितने वोट:
1.प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए जादुई आकड़ा पार किया. अंतिम आंकड़ों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के वोटों की कीमत 7,13,555 रही. दूसरी ओर संगमा के वोटों की कीमत 3,16,163 रही. जीत के लिए मुखर्जी को 5,25,140 का आकड़ा पार करना था.
2.तमिलनाडु में प्रणब मुखर्जी को 45 मत और संगमा को 149 मत मिले, जबकि चार मतों को अमान्य करार दे दिया गया. प्रणब का मत मूल्य 7920 और संगमा का 26234 है.
3.उत्तर पूर्व के सिक्किम में संप्रग उम्मीदवार को 28 और संगमा को एक मत मिले. दो मत अमान्य हो गये. प्रणब का मत मूल्य 196 और संगमा का सात है.
4.त्रिपुरा में प्रणब को 56 और संगमा को एक मत प्राप्त हुए. प्रणब का मत मूल्य 1456 और संगमा का 26 है.
5.राजस्थान में प्रणब को 113 और संगमा को 85 मत प्राप्त हुए. प्रणब का मत मूल्य 14577 और संगमा का 10965 है.
6.ओडिशा में प्रणब को 26 और संगमा को 115 विधायकों के मत मिले. तीन मत अमान्य करार दिये गये. मत मूल्य प्रणब का 3874 और संगमा का 17135 रहा.
7.पंजाब में प्रणब को 44 विधायकों ने मत दिये जबकि संगमा को 70 मत हासिल हुए. प्रणब के मतों का मूल्य 5104 जबकि संगमा का मत मूल्य 8120 रहा.
8.नागालैंड में प्रणब को 58 विधायकों का मत हासिल हुआ जबकि संगमा के हाथ एक भी वोट नहीं लगा. दो वोट अमान्य करार दिये गये. मुखर्जी का मत मूल्य 522 रहा.
9.मिजोरम में प्रणब को 32 और संगमा को सात विधायकों के वोट मिले. एक वोट अमान्य करार दिया गया. प्रणव के मतों का मूल्य 256 जबकि संगमा का मत मूल्य 56 था.
10.मणिपुर से प्रणब मुखर्जी को 58 और पी ए संगमा को मात्र एक मत मिला. एक मत अमान्य करार दिया गया है. प्रणब के मतों का मूल्य 1044 जबकि संगमा के मतों का मूल्य 18 रहा.
11.कर्नाटक में प्रणब मुखर्जी को 117 और पी ए संगमा को 103 मत मिले. जबकि तीन मत अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 15327 और संगमा का 13493 है.
12. केरल में प्रणब मुखर्जी को 124 और पी ए संगमा को शून्य मत मिले जबकि एक मत अमान्य करार दिया गया. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 18848 है.
13.भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 23 और पी ए संगमा को 44 मत मिले जबकि एक वोट अमान्य करार दिया गया. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 1173 और संगमा का 2244 है.
14.जम्मू कश्मीर में संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 68 और पी ए संगमा को 15 मत मिले जबकि एक वोट अमान्य और एक मत खारिज किया गया है. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 4896 और संगमा का 1080 है.
15.झारखंड में प्रणब मुखर्जी को 60 और पी ए संगमा को 20 मत मिले. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 10560 और संगमा का 3520 है.
16.गुजरात में प्रणब मुखर्जी को 59 और संगमा को 123 मत मिले. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 8673 और संगमा का 81081 है.
17.कांग्रेस शासित हरियाणा में प्रणब मुखर्जी को 53 और संगमा को 29 मत मिले जबकि आठ वोट अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 5936 और संगमा का 3248 है.
18.बिहार में प्रणब मुखर्जी को 146 और संगमा को 90 मत मिले जबकि चार वोट अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले वोटों का कुल मत मूल्य 25258 और संगमा का 15570 है.
19.छत्तीसगढ में प्रणब मुखर्जी को 39 और संगमा को 50 मत मिले जबकि दस वोट अमान्य करार दिये गये. प्रणब को मिले मतों का मूल्य 5031 और संगमा का 6450 है.
20.गोवा में प्रणब मुखर्जी को नौ और संगमा को 31 वोट मिले. वहां प्रणब का मत मूल्य 180 और संगमा का 620 है.
21.राष्ट्रपति चुनाव में असम से प्रणब मुखर्जी को 110 और पी ए संगमा को 13 विधायकों के मत हासिल हुए. दो मत अमान्य करार दिये गये जबकि एक विधायक ने मतदान नहीं किया. प्रणब का मत मूल्य 12760 और संगमा का मत मूल्य 1404 रहा.
22.अरुणाचल प्रदेश से प्रणब मुखर्जी को 59 में से 54 मत मिले और पी ए संगमा को दो मत हासिल हुए. तीन मत अमान्य करार दिये गये. अरूणाचल में एक विधायक के वोट का मूल्य आठ है. इस हिसाब से प्रणव को 432 और संगमा को 16 मत मूल्य हासिल हुए.
23.राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 मतदाता (सांसद और विधायक) में से 95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुरूवार को हुए मतदान में 776 सांसदों और 4120 विधायकों ने मतदान किया. प्रणब के मतों का मूल्य 26 हजार 926 और संगमा का 444 मत मूल्य है.
24.राष्ट्रपति चुनाव में आंध्र प्रदेश से संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 185 वैध मतों में से 182 और भाजपा समर्थित पी ए संगमा को 3 मत मिले.
25.निर्वाचक मंडल के मत मूल्यों के हिसाब से सांसदों के मतों में से प्रणब को तीन लाख 73 हजार 116 और संगमा को एक लाख 45 हजार 848 मत मूल्य मिले.
26.राष्ट्रपति चुनाव में 776 में से 748 सांसदों ने मतदान किया जिसमें से संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को 527 और भाजपा समर्थित पी ए संगमा को 206 वोट मिले. 15 मतों को अमान्य घोषित किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें