लंदन।। लंदन ओलंपिक के 8वें दिन भारत को बड़ी सफलता मिली। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में विजय कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है। फाइनल
में उन्होंने 30 पॉइंट हासिल किए। गौरतलब है कि शूटिंग के ही 10 मीटर एयर
राइफल इवेंट में गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही भारत के
इस ओलिंपिक में 2 मेडल हो गए हैं। इसके पहले शूटर जॉयदीप कर्मकार भी
ब्रॉन्ज मेडल से सिर्फ एक कदम दूर रह गए। शूटिंग के 50 मीटर राइफल प्रोन
मुकाबले के फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहे। गगन नारंग शुक्रवार को 50 मीटर
राइफल प्रोन मुकाबले के फाइनल में भी नहीं पहुंच सके। इसके पहले भारतीय
बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल विमिंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में दुनिया की
नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग से 21-13, 21-13 हार गईं। हालांकि,
साइना के लिए अब भी ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदें बची हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें