किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया
बाबा रामदेव के गुरुवार से शुरू हो रहे आंदोलन से पहले खबर यह निकल कर आ रही है कि अन्ना हजारे योग गुरू से नाराज हैं. बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा से दुखी हैं.रामदेव ने अपने आंदोलन से एक दिन पहले कहा कि हां, हमने अपने आंदोलन में टीम अन्ना के सदस्य किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया है. इसके पीछे का तर्क देते हुए रामदेव ने कहा कि दोनों राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं और हमने किसी भी नेता को आंदोलन पर आने का न्योता नहीं दिया है.
वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे ने अपनी तबीयत खराब बताकर रामदेव के आंदोलन में भाग लेने में असमर्थता जाहिर की है.
हालांकि खास मुलाकात में अन्ना ने कहा कि गुरुवार से हो रहे आंदोलन में हजारों लोग हिस्सा लेंगे. हमने इस आंदोलन में किसी भी नेता को न्योता नहीं दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें