newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

29 जन॰ 2013

फर्जी वीजा लेकर कतर जा रहा था, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया


जयपुर. फर्जी वीजा लेकर एयरपोर्ट पहुंचे एक व्यक्ति को इमिग्रेशन टीम ने मंगलवार तड़के पकड़ लिया। यह व्यक्ति जयपुर एयरपोर्ट से शारजाह होकर कतर जाने का प्रयास कर रहा था। बाद में टीम ने इसे सांगानेर थाने को सौंप दिया। इसकी पुष्टि पुलिस ने की है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने सुबह करीब पांच बजे अजमेर के अलीपुर-पीसांगन निवासी हाकम अली खान जयपुर से एयर अरेबिया की फ्लाइट में बैठने के लिए आया। जब इमीग्रेशन विभाग ने इसके वीजा की जांच की तो वह फर्जी था। इमीग्रेशन के एडिशनल एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि दो दिन पहले हाकम अली रोजगार वीजा लेकर एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजाह जा रहा था।
एयरलाइंस सिक्योरिटी ने इसे रोका, रोजगार वीजा के लिए प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट (पीओई) का स्टीकर पासपोर्ट पर लगा हुआ होना चाहिए। पीओई नहीं होने के कारण एयर अरेबिया के अधिकारियों ने इसे लौटा दिया। फिर ये दूसरे दिन यानी मंगलवार सुबह दूसरा वीजा लेकर आ गया, जो विजिट वीजा था। जबकि विजिट वीजा में पीओई की आवश्यकता नहीं होती। इस पर इमीगे्रशन विभाग की टीम ने इसकी जांच की तो सामने आया कि हाकम के पास दोनों वीजा थे। दोनों ही वीजा एक ही नंबर के थे। ऐसा संभव नहीं है।
63 हजार में बनवाया वीजा
इमिग्रेशन टीम ने जब इससे पूछताछ की तो सामने आया कि अलीपुर गांव के ही एक एजेंट से उसने दोनों वीजा बनवाए हैं। उसने एजेंट को इसके बदले 63 हजार रुपए का भुगतान किया है। एजेंट ने पहले तो रोजगार वीजा बना दिया। जब पीओआई की बात आई तो दूसरा वीजा बना दिया और कहा कि कोई दिक्कत नहीं आएगी। ऐसे में वह वीजा लेकर आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें