newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

15 फ़र॰ 2013

वसीम जाफर के भतीजे अरमान ने बनाए 473 रन

wasim-jaffer-nephew-armaan-jaffer
wasim-jaffer-nephew-armaan-jaffer


मुंबई ।। लोग मजाक में कहते हैं कि जाफर परिवार के लड़कों के हाथ में रन की रेखा अलग से बनी हुई है। भारत के टेस्ट ओपनर रहे वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर को भी लंबी पारी खेलने के लिए जाना जाता है। लेकिन अरमान जाफर की रनों की भूख खत्म नहीं हो रही है। 15 साल के जाफर ने गुरुवार को 473 रनों की विशाल पारी खेली। हैरिस शील्ड स्कूल टूर्नामेंट के इतिहास में यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

अपने स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए अरमान ने आईईएस सुले गुरुजी स्कूल के खिलाफ 369 गेंदों में 65 चौके और 16 सिक्स की मदद से 473 रन बनाए। जाफर 437 मिनट तक क्रीज पर थे। एक स्वीप शॉट लगाने हुए वह हेरांब परब की गेंद पर आउट होने से पहले टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना चुके थे और खुश नहीं थे।

उन्होंने कहा, '500 तक न पहुंच पाने की थोड़ी निराशा है। लेकिन पिछला रेकॉर्ड तोड़ने की मुझे खुशी है। जब मैं बैटिंग कर रहा था तब एक भी इसका ख्याल नहीं आया। क्रीज पर मैंने अपने खेल का पूरा लुत्फ लिया।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें