newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

15 फ़र॰ 2013

सैमसंग ने पेश की फीचर फोन की रेक्स सीरीज

rex 90
Rex 90

स्मार्टफोन का बाजार फतह करने के बाद सैमसंग अब नोकिया को कम दाम वाले मोबाइल में भी कड़ी चुनौती देने जा रही है। कंपनी ने आज रेक्स नाम से अपनी नई सीरीज लॉन्च कर दी है जो चार हजार से छह हजार रुपये की रेंज में हैं। जानकारों का मानना है कि सैमसंग इसके जरिए नोकिया की आशा सीरीज को सीधे टारगेट कर रही है। दोनों की ऑडियंस एक सी हैं और दोनों एक ही अंदाज में एक फोन में खूब सारे फीचर वाले सेट हैं। इस कैटिगरी में सैमसंग की पकड़ अब तक कमजोर थी।

इस सीरीज में रेक्स 90, 80, 70 और 60 नाम से हैंडसेट उतारे गए हैं। इनमें इजी फुल टच के साथ सैमसंग ने अपना टचविज इंटरफेस दिया है। 8 होमस्क्रीन का फीचर है, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के विजेट्स हैं। वाई-फाई कनेक्टिविटी के अलावा ड्यूल सिम, ओपेरा मिनी फास्ट ब्राउजर और इनबिल्ट ऐप्स और गेम्स भी इसमें दिए गए हैं। सभी के लुक्स गैलक्सी सीरीज जैसे हैं, साथ ही वॉटर ड्रॉप वाला साउंड इफेक्ट भी इनमें हैं। रेक्स 60 में 2.8 इंच की रजिस्टिव टच वाली स्क्रीन है, 1.3 मेगापिक्सल कैमरा, 15 घंटे की बैटरी लाइफ और एफबी व ट्विटर इंटीग्रेशन है।

रेक्स 70 में 3 इंच कपैसिटिव टचस्क्रीन है, 2 मेगापिक्सल कैमरा और 13 घंटे की टॉकटाइम बैटरी है। रेक्स 80 में 3 इंच कपैसिटिव स्क्रीन के अलावा वाई फाई कनेक्टिविटी, 3 मेगापिक्सल कैमरा, और 14.7 घंटे की बैटरी लाइफ है। रेक्स 90 में 3.5 इंच की एचवीजीए स्क्रीन, 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और 15 घंटे टॉकटाइम वाली बैटरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें