newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

15 फ़र॰ 2013

फिर बढ़ीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

diesel prize hike
diesel Prices hiked

नई दिल्ली।। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। हालांकि, इस बढ़ोतरी में लोकल सेल्स टैक्स या वैट शामिल नहीं है। अगर वैट को मिला दें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में करीब 1.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं। कीमतों में बढ़ोतरी का शुरुआती ऐलान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने किया। भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के पेट्रोल पंपों पर कीमतों में कुछ पैसों की बढ़त या कमी मुमकिन है।

एक तेल कंपनी के अधिकारी के मुताबिक, इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने से पेट्रोल की कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में करीब तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, मगर सरकार ने डेढ़ रुपये तक की बढ़ोतरी की इजाजत दी। डीजल के दामों में बढ़ोतरी पहले से ही तय नियमों के तहत की गई। गौरतलब है कि सरकार ने तेल कंपनियों को डीजल की कीमत में हर महीने थोड़ी-थोड़ी बढ़ोतरी की छूट दी हुई है।

कीमतें तुरंत बढ़ाना चाहती थी सरकार: सरकार ने तेल कंपनियों को कीमतें बढ़ाने का ऐलान तुरंत करने को कहा। सरकार नहीं चाहती थी कि आम बजट से ठीक पहले यह बढ़ोतरी हो। ऐसा होने पर उसके लिए मुश्किलें बढ़ सकती थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें