newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

18 फ़र॰ 2013

विधानसभा में शराब की बोतल लेकर पहुंचे विधायक

mla brings liqour in vidhan sabha पटना। बिहार विधानसभा के सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक दिनेश प्रसाद सिंह राज्य सरकार की शराब नीति के विरोध में शराब की बोतलें लेकर विधानसभा परिसर में घुस गए।बजट सत्र के पहले ही दिन राजद के सभी सदस्यों ने प्रवेश द्वार पर सरकार की शराब नीति के विरोध में हंगामा किया।
 इस दौरान विधायक दिनेश सिंह उन बोतलों को लेकर द्वार के पास ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने विरोध में शराब की एक-दो बोतलें फोड़ भी दीं। विधायक दिनेश ने सरकार की शराब नीति को गलत करार देते हुए संवाददाताओं से कहा कि मुजफ्फपुर, आरा, पटना सहित कई इलाकों में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई और सरकार कहती है कि शराब बंद कर देने से राजस्व की हानि होगी। mla brings liqour in vidhan sabha विधायक ने सरकार से बजट सत्र के दौरान ही जानकारी मांगी कि शराब के ठेके बंद कर देने से आखिर कितने राजस्व का नुकसान होगा और इसे चालू रखने से सरकार को कितना फायदा हो रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि आज बिहार में जितने भी अपराध हो रहे हैं, उनमें अधिकतर शराब के कारण ही हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र के दौरान 29 बैठकें होंगी। राज्य सरकार 21 फरवरी को वित्त वर्ष 2013-14 का बजट विधानसभा में पेश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें