newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

18 फ़र॰ 2013

सरकार-ट्रेड यूनियन की वार्ता विफल, पक्‍का होगी हड़ताल

 
 union leaders govt meeting fails 2 days strike confirm नई दिल्‍ली। ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच हुई वार्ता विफल हो गई है। बैठक खत्‍म होते ही यह पक्‍का हो गया कि बुधवार और गुरुवार को निश्चित तौर पर हड़ताल होगी। लिहाजा कल के लिये दूध-सब्‍जी आदि पहले से मंगवा कर रख लें। यदि आपको कहीं घूमने जाना है, तो प्‍लान कैंसल कर दें तो बेहतर होगा, क्‍योंकि पब्लिक कनवेयांस मिलना मुश्किल है। बैठक खत्‍म होने ट्रेड यूनियन के नेता जी संजीव रेड्डी ने घोषणा कर दी कि सभी कल और परसों देश व्‍यापी बंद रहेगा। हड़ताल के चलते, बसें, ऑटो, टैक्‍सी आदि नहीं चलेंगी। यही नहीं बैंकों में भी कोई काम नहीं होगा, क्‍योंकि नौ सरकारी बैंकों की यूनियनों ने हड़ताल घोषित कर दी है। सरकारी नगर बसें भी नहीं चलेंगी, क्‍योंकि इस हड़ताल में अधिकांश नगर बस सेवाओं की यूनियन भी शामिल हैं।  ट्रांसपोर्ट यूनियन ने फिलहाल हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है, यदि ट्रांसपोर्ट यूनियन भी शामिल हुईं, तो कल दूध, सब्‍जी, फल, आदि शहरों तक पहुंचना मुश्किल है। लिहाजा बेहतर होगा आप इन सब समस्‍याओं के लिये पहले से तैयार रहें। इस हड़ताल में करीब 2.5 करोड़ सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे। हड़ताल के कारण पोस्‍टल सर्विस, इश्‍योरेंस सेक्‍टर, इंटरनेट बैंकिंग, आदि तमाम चीजें प्रभावित होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें