newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

6 फ़र॰ 2013

जयपुर में युवती की मौत,हत्या का संदेह


जयपुर। ज्योति नगर थाना क्षेत्र में एक युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है,जबकि पुलिस प्रथमदृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है। जानकारी के अनुसार सत्यविहार कालोनी में रहने वाली 19 वर्षीया ज्योति कनोडिया कॉलेज में अध्ययनरत थी।
 Teenager found dead in her house in Jaipur
 पुलिस को रात 12 बजे उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शव ड्राइंग रूम में रखा मिला और उसके गले पर दबाने के निशान और आंख के पास चोट के निशान मिले हैं। मामले की पड़ताल के लिए बुधवार सुबह एडि. कमिश्नर (अपराध) डॉ गिर्राज लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि हत्या के संदेह के मामले में लड़की के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को देर से सूचना दी गई है। मामले की पड़ताल में इस पहलू पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पारिवारिक एंगल पर भी जांच

सूत्रों ने बताया कि युवती के पिता की मृत्यु के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। कुछ समय पहले उसके सौतेले पिता की भी मौत हो गई थी। वह अपनी मां, दादा-दादी और छोटी बहन के साथ रह रही थी। घरवालों के साथ संबंधों की भी जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें