newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

10 फ़र॰ 2013

अमरीका: बर्फ़ीले तूफ़ान में तीन लोगों की मौत

अमरीका के पूर्वोत्तर राज्यों में भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.
नीमो नामक तूफ़ान के कारण मैसाचुसैट्स, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क और रोड आईलैंड जैसे राज्यों में कई जगह दो-तीन फुट से अधिक बर्फ़ गिरी है जिसके साथ 70 से 80 मील प्रति घंटे की गति से तूफ़ानी हवाएं भी कई घंटों तक चलती रहीं.


जिसके कारण इस इलाक़े में रहने वाले चार करोड़ से अधिक लोगों का जनजीवन अस्त व्य्स्त हो गया है.
तूफ़ान के कारण न्यूयॉर्क में एक 74 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के पास ट्रैक्टर से बर्फ़ हटा रहे थे जब उन्होंने संतुलन खो दिया और सड़क पर टक्कर के बाद उनकी मौत हो गई.
भारी बर्फ़बारी और तेज़ हवाओं के कारण इलाक़े में कई जगह बिजली के ट्रांसफ़र्मर जल गए और तार भी टूट गए जिससे सात लाख से अधिक लोगों के घरों और व्यापारिक संस्थानों में बिजली चली गई.

लोगों से यह कहना चाहता हूं कि आप सड़क पर कार लेकर न निकलें. अगर सड़कें ख़ाली रहेंगी तो बर्फ़ हटाने वाली गाड़ियां आसानी से काम कर सकेंगी. और अभी फ़ुटपाथ के साथ साथ सड़कों पर भी बर्फ़ जम गई है जिससे फिसलने का भी ख़तरा है."
न्यूयॉर्क के मेयर माईकल ब्लूमबर्ग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें