कोहिमा: नगालैंड के गृहमंत्री इमकोंग एल इमचेन ने आज अपने पद से इस्तीफा
दे दिया। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत
नहीं किया है, लेकिन नैतिकता को ध्यान में रखते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा
दे रहा हूं।
नगालैंड के गृहमंत्री इमकोंग एल इमचेन को कल कथित तौर पर अपने वाहन में हथियार और एक करोड से ज्यादा नगद ले जाने के लिए वोखा जिले के करीब हिरासत में लिया गया था।
उनके पास से पांच पिस्टल, दो लॉन्ग रेंज गन, कारतूस और एक करोड़ 20 लाख रुपए बरामद किए गए थे। उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि नगालैंड में 23 फरवरी को चुनाव होने हैं।
नगालैंड के गृहमंत्री इमकोंग एल इमचेन को कल कथित तौर पर अपने वाहन में हथियार और एक करोड से ज्यादा नगद ले जाने के लिए वोखा जिले के करीब हिरासत में लिया गया था।
उनके पास से पांच पिस्टल, दो लॉन्ग रेंज गन, कारतूस और एक करोड़ 20 लाख रुपए बरामद किए गए थे। उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि नगालैंड में 23 फरवरी को चुनाव होने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें