newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

3 फ़र॰ 2013

मोदी को आगे बढ़ाने को कांग्रेस ने दिए पैसेः आजम

azam khan blames congress for modiअलीगढ़/अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले प्रदेश के नगर विकास मंत्री मो. आजम खां ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने भाजपा को मोटी रकम दी है। उनकी बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी के बारे में बोले कि सपा ने स्वेच्छा से कांग्रेस के गढ़ रायबरेली व अमेठी संसदीय सीटें छोड़ीं हैं, अगर सपा इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दे तो कांग्रेस के लिए दोनों सीटें जीतना भी मुश्किल हो जाएगा। ताजमहल के बारे में उन्होंने फिर कहा कि मुगल शासक ने अपने स्वार्थ की खातिर सरकारी खजाने के दुरुपयोग किया। 

आजम खां अलीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने के सवाल पर आजम का कहना था कि गुजरात के मुख्यमंत्री को आगे बढ़ाने में कांग्रेस का ही हाथ है। उन्होंने कहा कि सैफई में कवि सम्मेलन में एक कवि ने टिप्पणी की कि मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बना दिया लेकिन बताया नहीं कि वह प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी से बड़े खतरे हैं क्योंकि वह जहां जाते हैं, भीड़ पर डंडे बरसवा देते हैं। 

ताजमहल को लेकर दिए बयान पर आजम का कहना था कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया। उनका कहना था कि जिस तरह से मायावती सरकार ने अपने जिंदा बुतों को लगवाने के लिए प्रदेश का सरकारी खजाना खाली कर दिया। ठीक उसी तरह से मुगल शासक शाहजहां ने अपने निजी लगाव के चलते सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर ताजमहल को बनवाया था। सत्ता का खजाना जनता के सुखदुख के लिए होना चाहिए ना कि राजाओं की ऐशगाह बनाने के वास्ते।

‘डंडे के आदी हो गये हैं अफसर..’ इस बयान पर उन्होंने कहा कि यह एक विचार था जो उनका नहीं है। चुटकी लेते हुए बोले-आप लोग क्यों मुझसे ऐसी बातें कहलाना चाहते हैं। डंडे तो उन्होंने भी खाये तब कहीं जाकर यहां पहुंचे हैं। मायावती के शासन में जो लोग दहशतजदा रहते थे वह अब आराम है। शासन-प्रशासन अनुशासन के दायरे में है। सलमान रश्दी, तस्लीमा नसरीन सहित दूसरे लेखकों ने इस्लाम और कुरान को लेकर जो कुछ कहा है उससे दूसरे लोगों को अच्छा लगता है। अगर ऐसा है तो उनके कुछ कहने पर इतना विवाद क्यों है? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो उनको भी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें