newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

4 फ़र॰ 2013

PM बनने पाकिस्‍तान से आए आडवाणी


कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी पर एक विवादित बयान देते हुए कहा कि आडवाणी पीएम बनने के लोभ में पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गए.अहमद ने रविवार को यह बयान सीकर की एक जनसभा में कहा. उन्होंने कहा कि अगर उनको हिंदुओं की इतनी ही चिंता थी तो पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सेवा करते ना कि भारत आकर पीएम बनने का सपना देखते.
शकील अहमद ने कहा कि आडवाणी पाकिस्तान में पैदा ही नहीं हुए बल्कि उन्होंने बीए तक की शिक्षा पाकिस्तान में ही प्राप्त की है. सिर्फ आडवाणी की कानून की डिग्री मुंबई के किसी लॉ कॉलेज से ली है. शकील ने कहा कि बीए पास करने के बाद आदमी को होश हो जाता है. सोच-समझ हो जाती है. बीए पास करने के बाद आडवाणी के मन में इच्छा हुई कि हिंदू समाज की सेवा करें.
शकील अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में 3 फीसदी हिंदू रहते हैं और वो हिंदुस्तान के हिंदुओं से ज्यादा दुखी हैं. सचमुच अगर आडवाणी को हिंदू समाज की सेवा करनी थी तो अपने घर की दुखी हिंदुओं की सेवा करते. मगर वहां सेवा के बदले मेवा नहीं मिलता. MP, MLA और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं बनते तो ऐसे में हिंदुस्तान चले आए. उन्होंने कहा कि आडवाणी हिंदू समाज की सेवा करने नहीं अपनी सेवा करने भारत आए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें