नई दिल्ली।। आम आदमी पार्टी ( आप ) ने दिल्लीविधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट चुनने की प्रक्रिया शुरू करदी है। दिल्ली का कोई भी वोटर अपने एरिया के 100 वोटरोंके सपोर्ट के साथ कैंडिडेट बनने के लिए आवेदन कर सकता है।100 वोटर मिलकर भी किसी का नाम भेज सकते हैं। इसकेलिए एक फॉर्म भरना होगा। साथ ही 10 रुपये के स्टांप पेपरपर एक शपथ पत्र देना होगा। फॉर्म में दी गई जानकारी गलतपाए जाने पर फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।
आप के प्रवक्ता मनीष सिसौदिया ने बताया कि फॉर्म पार्टी केकिसी भी ऑफिस से ले सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हमने कैंडिडेट चुनने केलिए ऐसी प्रक्रिया रखी है जिससे कोई दागी कैंडिडेट नहीं बन पाएगा।
वंशवाद के आधार पर भी किसी को टिकटनहीं मिलेगा। एक फैमिली से दो लोग कैंडिडेट नहीं हो सकते हैं। हर कैंडिडेट को अपना सामाजिक जीवन ,संपत्ति आदि का पूरा ब्यौरा भी आवेदन के वक्त ही पार्टी को बताना होगा।
सिसौदिया ने लोगों से अपील की कि चुनाव लड़ने के लिए वे आर्थिक सहयोग दें। वेबसाइट पर जाकर ऑन लाइनचंदा दे सकते हैं या फिर आम आदमी पार्टी के नाम से चेक पार्टी मुख्यालय भेज सकते हैं। हम जनता के पैसे सेचुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद जनता के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज से रविवार को छोड़कर सुबह10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आवेदन फॉर्म पार्टी मुख्यालय में जमा कराया जा सकता है। पार्टी की तरफ से पांच लोगों की स्क्रीनिंग कमिटी बनाई गई है। यह स्क्रीनिंग कमिटी 5 मई के बाद हर विधानसभा के लिए मिलेआवेदनों में से अधिकतम 5 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करेगी। इस काम के लिए कमिटी अलग - अलग सोर्स सेआवेदकों की जानकारी हासिल करेगी और आवेदकों से भी मिलेगी। जिन आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा ,उनके बारे में लोगों से राय मांगी जाएगी। पर्चे बंटवा कर लोगों को बताया जाएगा और राय देेने के लिए 15दिन का वक्त होगा। पार्टी के एक्टिव कार्यकर्ता इन पांच आवेदकों के लिए वोटिंग कर अपनी प्रिफरेंस बताएंगे।इसके बाद पॉलिटिकल अफेयर कमिटी कैंडिडेट फाइनल करेगी।सिसौदिया ने बताया कि 5 मई से हम 5-5 आवेदकों के नाम बताने लगेंगे और करीब डेढ़ महीने में कैंडिडेट फाइनल कर देंगे। यानी जून आखिर तक ' आप ' के सभी कैंडिडेट तय हो जाएंगे।
आप के प्रवक्ता मनीष सिसौदिया ने बताया कि फॉर्म पार्टी केकिसी भी ऑफिस से ले सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हमने कैंडिडेट चुनने केलिए ऐसी प्रक्रिया रखी है जिससे कोई दागी कैंडिडेट नहीं बन पाएगा।
वंशवाद के आधार पर भी किसी को टिकटनहीं मिलेगा। एक फैमिली से दो लोग कैंडिडेट नहीं हो सकते हैं। हर कैंडिडेट को अपना सामाजिक जीवन ,संपत्ति आदि का पूरा ब्यौरा भी आवेदन के वक्त ही पार्टी को बताना होगा।
सिसौदिया ने लोगों से अपील की कि चुनाव लड़ने के लिए वे आर्थिक सहयोग दें। वेबसाइट पर जाकर ऑन लाइनचंदा दे सकते हैं या फिर आम आदमी पार्टी के नाम से चेक पार्टी मुख्यालय भेज सकते हैं। हम जनता के पैसे सेचुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद जनता के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज से रविवार को छोड़कर सुबह10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आवेदन फॉर्म पार्टी मुख्यालय में जमा कराया जा सकता है। पार्टी की तरफ से पांच लोगों की स्क्रीनिंग कमिटी बनाई गई है। यह स्क्रीनिंग कमिटी 5 मई के बाद हर विधानसभा के लिए मिलेआवेदनों में से अधिकतम 5 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करेगी। इस काम के लिए कमिटी अलग - अलग सोर्स सेआवेदकों की जानकारी हासिल करेगी और आवेदकों से भी मिलेगी। जिन आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा ,उनके बारे में लोगों से राय मांगी जाएगी। पर्चे बंटवा कर लोगों को बताया जाएगा और राय देेने के लिए 15दिन का वक्त होगा। पार्टी के एक्टिव कार्यकर्ता इन पांच आवेदकों के लिए वोटिंग कर अपनी प्रिफरेंस बताएंगे।इसके बाद पॉलिटिकल अफेयर कमिटी कैंडिडेट फाइनल करेगी।सिसौदिया ने बताया कि 5 मई से हम 5-5 आवेदकों के नाम बताने लगेंगे और करीब डेढ़ महीने में कैंडिडेट फाइनल कर देंगे। यानी जून आखिर तक ' आप ' के सभी कैंडिडेट तय हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें