newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

14 मई 2013

तोते को पिंजड़े से आजाद करने के लिए बनी मंत्रियों की टीम


PM constitutes GoM to review CBI's autonomyनई दिल्ली। सीबीआइ को स्वायत्तता बनाने के लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ने मंत्रिसमूह का गठन किया है। इसमें गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कानून मंत्री कपिल सिब्बल, विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और पीएमओ में राज्यमंत्री नारायण सामी का नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई की स्वायत्त बनाने और इस संबंध में एक कानून बनाने की हिदायत दी थी जिसके बाद यह जीओएम गठित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिसमूह से साफतौर पर कहा है कि इस काम के लिए सरकार के पास ज्यादा समय नहीं है लिहाजा जल्द से जल्द सलाह कर कानून बनाने की कवायद आरंभ कर दी जाए।
बता दें कि कोर्ट सीबीआई की जांच में केंद्र सरकार के दखल की बात कही थी। जिसे सीबीआई ने हलफनामा देकर स्वीकार भी किया था। कोयला घोटाला के संबंध में हो रही जांच में आंच खुद पीएम मनमोहन सिंह तक पहुंच रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें