newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

13 मई 2013

जिंदगी-मौत में सिर्फ 90 मिनट का फासला: फिल्म नहीं, ये है असल जीवन का संघर्ष!

जयपुर। दिल्ली बाईपास पर पुलिया नंबर दो के पास मिलन कॉलोनी में रविवार शाम को तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। मलबे में एक ठेकेदार के दबे होने की सूचना मिली, लेकिन काफी देर तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
 
45 मिनट बाद इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम पहुंची, तो उसे लाइफ डिटेक्टर की सहायता से  मलबे में किसी के जीवित होने का पता चला।
 
इसके बाद करीब 45 मिनट में नागरिक सुरक्षा टीम ने शाम साढ़े सात बजे ठेकेदार को जिंदा बाहर निकाल लिया। ..लेकिन अफसोस! काफी समय तक दबे रहने और खून बह जाने से ठेकेदार की सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें