newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

12 सित॰ 2013

आडवाणी पर बरसे मोदी, बोले-जनता का मूड पहचानने में रहे नाकाम

आडवाणी पर बरसे मोदी, बोले-जनता का मूड पहचानने में रहे नाकाम










              
              
              
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के पीएम पद के कंडिडेट्स को लेकर बीजेपी में वबाल बढता ही जा रहा है। जहां एक और लालकृष्ण आडवाणी पहले से ही नाराज चल रहे है। वहीं, मुरली मनोहर जोशी को भी मोदी के नाम पर ऎतराज है।
 आडवाणी का मानना है कि मोदी के नाम का ऎलान दिसंबर के बाद हो तो जोशी चाहते है कि मोदी के नाम का ऎलान करने से पहले बीजेपी शासित उन राज्यों से सहमति जरूरी है जहां चुनाव होने वाले है। इसी बीच बिहार भाजपा के प्रमुख और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीएम पद को लेकर आडवाणी पर सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर के जरिए निशाना साधा है। 

आडवाणी पर हमला बोलते हुए मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आडवाणी जनता का मूड पहचान नहीं पाए। देश के पूर्व गृहमंत्री ने स्वयं प्रधानमंत्री पद के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का नाम आगे किया था। ऎसा ही वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कर सकते हैं।
 कैबिनेट में मंत्री पद की लालसा पाए आडवाणी नमो का नाम आगे करने से कतरा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, राजनीति ही ऎसा क्षेत्र है जहां इंसान मरते दम तक अपनी इच्छाओं की लो को जलाकर रखते हैं। कैबिनेट में जगह पाने की लालसा मरे हुए राजनेताओं को जिंदा कर देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें