newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

22 जन॰ 2012

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: धक्‍के खाकर भी एंट्री नहीं कर सके कपिल सिब्‍बल

जयपुर. मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शनिवार दोपहर भारी भीड़ में करीब 15 मिनट कतार में खड़े रहने के बाद दरबार हॉल में एंट्री होने से पहले ही लौट गए। वे भारी भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच जैसे-तैसे हॉल के एंट्री पाइंट पर पहुंचे, लेकिन आगे कोई जगह नहीं बनती देख 'ओह शट्' बोल गुस्साते हुए पीछे मुड़ लिए। वे करीब साढ़े तीन बजे दरबार हॉल पहुंचे। यहां भीड़ इस कदर थी कि उन्हें कतार में लगना पड़ा। धक्का-मुक्की के बीच वे हॉल के एंट्री पाइंट पर पहुंच गए, लेकिन सामने से आयोजन से जुड़े कुछ लोगों ने अंदर जगह न होने का इशारा करते हुए हाथ खड़े कर दिए।


इस दौरान कुछ महिलाएं और युवा रास्ता बनाकर अंदर घुस गए। सिब्बल को कुछ सुरक्षाकर्मियों ने अंदर पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन भारी भीड़ के कारण वे भी कामयाब नहीं हो सके। इसी दौरान तमतमाए सिब्बल पीछे मुड़कर चल दिए। हालत यह थी लौटते वक्त भी उन्हें भारी धक्का-मुक्की के बीच से गुजरना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें