newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

9 फ़र॰ 2012

नौवीं क्लास के छात्र ने क्लास में ही टीचर को चाकुओं से गोद कर मार डाला

चेन्नई। स्थानीय सेंट मैरीज ऐंग्लों इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं क्लास के एक छात्र ने गुरुवार को अपनी साइंस टीचर को चाकुओं से गोद-गोद कर मार डाला। टीचर ने क्लास रूम में ही दम तोड़ दिया। बाद में छात्र ने बताया कि टीचर के डांटने की वजह से उसे गुस्सा आ गया था।
साइंस टीचर उमा माहेश्वरी उस वक्त पहली मंजिल पर स्थित दूसरी क्लास में थीं। नौवीं क्लास का स्टूडेंट मोहम्मद इरफान हाथ में चाकू लिए क्लास में घुसा। उसने चाकू को पेपर में लपेट रखा था। टीचर के पास जाकर उसने चाकू से उनके गले और चेहरे पर कई वार किए। टीचर ने वहीं दम तोड़ दिया। जब क्लास के बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे तो उसने उन्हें भी धमकाया और चुप रहने को कहकर वहां से भागा, मगर दूसरे टीचर और स्टूडेंट्स ने मिलकर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
15 साल का इरफान एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा है। उसने पुलिस को बताया कि साइंस टीचर उसे डांटती थीं। इसलिए वह उनसे बेहद नाराज था। इरफान की क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स ने बताया कि इरफान स्वभाव से उग्र नहीं था। वह शांत रहता था, लेकिन दूसरों से ज्यादा घुलता-मिलता नहीं था।

पुलिस का कहना है कि छात्र ने टीचर पर हमले के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। उसने टीचर पर उस वक्‍त हमला किया जब टीचर क्‍लास में पढ़ा रही थीं। पुलिस के मुताबिक यह टीचर स्‍टूडेंट की पढ़ाई लिखाई को लेकर उसके अभिभावकों से शिकायत किया करती थीं। पुलिस के अनुसार, टीचर को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें