कांग्रेस नेता परवेज हाशमी की हाल में बुलंदशहर में चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सहयोगी दल रालोद के नेता जयंत को मुख्यमंत्री बनाने की टिप्पणी के बारे में सिंह ने कहा कि हाशमी की बात को गलत संदर्भ में लिया गया है। उन्होंने कहा रालोद राज्य की 403 में से सिर्फ 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस आधार पर कोई कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है। मैं नहीं समझता कि जयंत मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
सिंह ने कहा मैं पहले से ही कह रहा हूं कि रालोद का कांग्रेस में विलय कर देना चाहिये था। अगर ऐसा होता तो सरकार बनाने की स्थिति में जरूरत पड़ने पर विधायक दल जयंत को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार करता।चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए सिंह ने दोहराया हम सरकार बनाने जा रहे हैं। अगर इसके लिये जरूरी बहुमत नहीं मिला तो सरकार के गठन के लिये न तो किसी का समर्थन लेंगे और न ही देंगे। उस स्थिति में हम विपक्ष में बैठेंगे।पिछले दिनों चुनाव आयोग को चुनौती भरे बयान देकर विवादों में फंसे केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद तथा बेनी प्रसाद वर्मा का बचाव करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा घोषणापत्र में किये गये वादों का जिक्र करने को हम उल्लंघन या अपराध नहीं मानते। हमें लगता है कि आयोग ने भी उस अंतर को महसूस नहीं किया।सिंह ने माना कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की बात पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी होने से पहले कही थी। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ बातें भावनाओं में बहकर हो जाती हैं और उन्हें उल्लंघन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिये।कांग्रेस नेता ने खुर्शीद द्वारा बाटला हाउस कांड पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आंसू निकल आने तथा आरक्षण के मुद्दे को उछाले जाने का पार्टी पर बुरा असर पड़ने सम्बन्धी एक सवाल पर कहा कि दरअसल यह विचारधारा की लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि बाटला हाउस और आरक्षण की बात कहकर हमने सचाई बयान की है। अगर चुनावी स्तर पर इसकी प्रतिक्रिया होती है तो हमें उसकी कोई परवाह भी नहीं है।सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा मीडिया बाटला हाउस पर बयान, मुस्लिम आरक्षण विवाद तथा केन्द्रीय मंत्रियों के बयानों को तो ज्यादा तूल देता है लेकिन जब आडवाणी मालेगांव बमकांड के आरोपियों साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को छुड़ाने के लिये प्रधानमंत्री से मिलने गये थे तो उसे मुद्दा नहीं बनाया गया।मुस्लिम आरक्षण के औचित्य पर तर्क देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा पिछले 20 सालों में अन्य पिछड़ा वर्ग के मुसलमानों को आरक्षण का एक प्रतिशत भी लाभ नहीं मिला। अब अगर उन्हें आगे बढ़ाने के लिये कोई बात रखी जाती है तो उसे गलत तरह से क्यों देखा जाता है।सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अब तक सम्पन्न हुए चार चरणों के नतीजों के कांग्रेस के पक्ष में आने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी पहले चरण के चुनाव में अन्य दलों के बराबर रही मगर वह दूसरे दौर के चुनाव में पिछड़ गयी। हालांकि तीसरे तथा चौथे चरण में भरपाई करते हुए वह अन्य दलों से आगे निकल गयी।कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी से है जबकि भाजपा चौथे पायदान पर खड़ी दिख रही है।प्रदेश विधानसभा के अब तक हुए चार चरणों में मतदान प्रतिशत में काफी वृद्धि होने सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके कई कारण हैं। पहला, मतदाता सूची में सुधार होना, दूसरा अल्पसंख्यक मतदाताओं के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना और तीसरा, युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ना।
भाजपा के शहरी इलाकों में व्यापक जनाधार के बीच शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने से भगवा दल को फायदा होने सम्बन्धी सवाल पर सिंह ने कहा कि शहरी जनता तथा युवाओं का रुख बसपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के चलते कांग्रेस के पक्ष में है।उन्होंने कहा कि युवाओं का वोट कांग्रेस को ही मिल रहा है। वह सपा में भी नहीं गया है और भाजपा में तो इसलिये नहीं गया क्योंकि यह पार्टी तो मुख्य लड़ाई में ही नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें