newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

28 जून 2012

गुर्जर फिर आंदोलन की राह पर

जयपुर। आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर फिर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी रणनीति बनाने के लिए पांच जुलाई को दौसा जिले के सिकन्दरा स्थित देवनारायण मंदिर में महापंचायत बुलाई गई है। गुर्जर समाज की ओर से पूर्व विधायक अतर सिंह भडाना, पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा के कंवरपाल अंदाना सहित आधा दर्जन गुर्जर नेताओं ने संयुक्त रूप से यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। गुर्जर सहित अन्य चार जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए इन्होंने कहा कि महापंचायत में पिछले आंदोलनों की समीक्षा के साथ आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा। महापंचायत के लिए 20-25 विशेष लोगों की सूची बनाई है, इसमें कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी है। इन्होंने पत्रकारों से कहा कि गुर्जरों की अनुसूचित जनजाति आरक्षण की मांग बरकरार है, लेकिन इसका रास्ता लम्बा होने से फिलहाल एसबीसी की मांग पर ही जोर दिया जा रहा है।
सामने आया विरोधाभास
पूर्व विधायक भडाना ने जहां 2003 में भाजपा पर गुर्जरों से एसटी आरक्षण का वादा कर उसे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया, वहीं पूर्व मंत्री नाथूसिंह ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने कभी आरक्षण का वादा नहीं किया।
बैठक आज
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की प्रान्तीय बैठक रविवार सुबह 11 बजे मानसरोवर स्थित मुखर्जी गार्डन में होगी। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शैलेन्द्र गुर्जर के अनुसार इसमें समाज से सम्बंघित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें