newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

29 जून 2012

डॉ. कोटनिस की पत्नी क्वो छिंग लान का निधन

Guo Qinglan and, at right, a poster of the film Dr. Kotnis Ki Amar Kahani.

 
बीजिंग।लास्ट टर्मिनल संवाददाता
चीन के मित्र के रूप में प्रसिद्ध डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस की पत्नी क्वो छिंग लान के निधन पर चीन सरकार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों व भारत में डॉ. कोटनिस के परिजनों को संवेदना दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 29 जून को पेइचिंग में संवेदना व्यक्त की।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सहायता करने वाले भारतीय डॉ. द्वारकानाथ कोटनिस की पत्नी क्वो छिंग लान का निधन 28 जून को उत्तर-पूर्व चीन के ल्याओ निंग प्रांत के ता ल्येन शहर में हुआ, वे 96 वर्ष की थी।
होंग लेई ने कहा कि डॉ. कोटनिस ने चीन के राष्ट्रीय मुक्ति कार्य में अपनी जान दी है। सुश्री क्वो छिंग लान ने अपने पूरे जीवन में डॉ. कोटनिस के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए चीन-भारत मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने में व्यापक योगदान दिया है। चीन हमेशा डॉक्टर कोटनिस व सुश्री क्वो छिंग लान के अहम योगदान को याद करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें