newspaper

Founder Editor(Print): late Shyam Rai Bhatnagar (journalist & freedom fighter) International Editor : M. Victoria Editor : Ashok Bhatnagar *
A newspaper with bold, open and democratic ideas {Established : 2004}

18 जुल॰ 2012

यूनिवर्सिटी की किताबों में 14वें राष्‍ट्रपति के रूप में छप गये प्रणब

अभी वोट तक नहीं पड़े

देश के राजनीतिक गलियारों में आजकल बस यही चर्चा है कि देश का 14 वां राष्ट्रपति कौन होगा। चाहे यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी हों या फिर एनडीए के उम्मीदवार पीए संगमा दोनों इसी कोशिश में हैं कि कैसे गेंद उनके पाले में आकर गिरे।
 Gondwana Varsity Textbook Declares Pranab As President मजेदार बात यह है कि चुनाव में अभी वोट तक नहीं पड़े हैं, और प्रणब दा को राष्‍ट्रपति घोषित कर दिया गया है। और तो और प्रणब का नाम 14वें राष्‍ट्रपति के रूप में किताबों में भी छप गया है। महाराष्ट्र के छात्रों को यही पढ़ाया भी जा रहा है।
खबर आयी है राज्य की गोंडवाना यूनिवर्सिटी से जहां हाल ही में प्रकाशित `डेमोक्रेसी इन इंडिया`नामक पुस्तक में प्रणब को राष्ट्रपति बताया गया है। यह पुस्तक बीए प्रथम वर्ष (राजनीति विज्ञान) के छात्रों को पढ़ाई जाती है।
आपको बता दें की डेमोक्रेसी इन इंडिया`पुस्तक के अध्याय 4 के पेज नंबर 84 पर भारत के अब तक के सारे राष्ट्रपतियों के नाम शामिल हैं जिसमें प्रणब मुखर्जी के नाम को भी शामिल किया गया है।
मजे की बात ये है की यह पुस्तक कुछ दिन पहले ही यूनिवर्सिटी में जारी की गई थी। जहाँ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में समाज विज्ञान विभाग के डीन समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
गौरतलब है की राष्ट्रपति चुनाव 19 जुलाई को होना है। जहाँ यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी हैं जिनको कड़ी टक्कर देने के लिए एनडीए की तरफ से पीए संगमा बहुत पहले से ही मैदान में आ चुके हैं। वहीं अगर यूपीए के चुनाव मैनेजर्स की माने तो प्रणब मुखर्जी की इस चुनाव में एक तरफ़ा जीत निश्चित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें